छपरा: सारण के पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह के तबादले के बाद शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिले के सभी वरीय प्रशासनिक, पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए.

कार्यक्रम में जिला जज, सारण के आयुक्त प्रभात शंकर, डीआईजी ए के राय, जिलाधिकारी दीपक आनंद, अनुमंडल पदाधिकारी, डीटीओ समेत प्रशासन और पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे.

इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने अपने पुलिस अधीक्षक के साथ अपने अनुभवों को सभी से साझा किया. कार्यक्रम के बाद परंपरा के  अनुसार पुलिस के जवानों ने एसपी की गाड़ी को धक्का लगा आगे बढाया.   

मालूम हो कि सारण के पुलिस अधीक्षक का तबादला दरभंगा के SSP के पद पर हुआ है.   

छपरा: सारण जिला पुलिस कप्तान सत्यवीर सिंह को उनके बेहतर कार्यप्रणाली एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है.

एसपी सत्यवीर सिंह ने हाल के दिनों में बेहतर नागरिक सुरक्षा, विधि व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं अपराध नियंत्रण के लिए जो महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उसके फलस्वरूप डीजीपी पीके ठाकुर ने उन्हें प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है.

विगत दिनों पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में डोरीगंज पुल निर्माण स्थल के पास हुए नक्सली हमले का उद्भेदन तथा सारण के मोस्टवांटेड अपराधी बुच्चन शर्मा की गिरफ्तारी जिले की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.

सत्यवीर सिंह ने डीजीपी द्वारा मिले इस सम्मान का श्रेय पूरी पुलिस टीम को दिया है.