तरैया: जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार महतो ने मंगलवार को ज़िले के तरैया विधान सभा के पानापुर प्रखंड में लोगों के बीच सभा का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने नीतीश सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यों की चर्चा की. इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार द्वारा चल रही योजनाओं की उपलब्धियां भी गिनायीं. मौके पर उन्होंने मरवा बसहिया टोला मे जदयू कार्यकर्ताओं के साथ आगामी चुनाव को लेकर बैठक भी की.

 

कार्यकर्ताओं को  सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथो को मजबूत करने पर बल देना होगा. सातग ही साथ इस सभा को रत्नेश भास्कर, हरेंद्र महतो, सुरेंद्र चौहान, अशोक कुशवाहा, ज्ञांती देवी, विद्या सहनी अनिल सहनी, अनिल सिंह ने संबोधित किया.

Chhapra: एससी एसटी एक्ट के विरोध में देशव्यापी भारत बंद के तहत जिले में भी बंद का असर देखा गया. भारत बंद को लेकर जदयू नेता संतोष कुमार महतो ने कहा कि जिन लोगों ने भी भारत बंद का आह्वान किया था वह ना तो सरकार के पक्षधर हैं और ना ही दलितों के. उन्होंने बताया कि बंद पूरे तरह से बेअसर था.

यहां देखें वीडियो:

साथ ही उन्होंने कहा कि भारत बंद से आम जनता को परेशानी हुई है. उन्होंने बताया कि यह बंदी आम लोगों के लिए नहीं बल्कि अपने फायदे के लिए की गई थी. आम जनता पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा इससे बंद समर्थकों को कोई फर्क नहीं पड़ता. सभी अपनी राजनीति सिद्ध करने में जुटे है.