New Delhi: बालीवुड अभिनेता संजय दत्त की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘संजू’ का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म का को लेकर लोग, खासकर संजय के फैन्स उत्सुक थे. फिल्म का 1.25 मिनट का टीजर जारी हुआ है. फिल्म के टीजर में अभिनेता रणवीर कपूर संजय दत्त के हावभाव में नजर आ रहे है. उनके इस अभिनय को देख कर फैन्स भी हैरान हो जायेंगे. एक पल के लिए आप सोचेंगे कि संजय दत्त खुद सीन में हैं.

यहाँ देखे टीजर

फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है. फिल्म संजू का ट्रेलर बेहद शानदार है. ट्रेलर के रिलीज होने के कुछ मिनटों के अंदर ये यूट्यूब पर वायरल हो गया है.

अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर बनी यह फिल्म 29 जून को रिलीज होगी.

मुंबई: अवैध हथियार रखने के लिए पांच साल की बची सजा काटने के बाद फिल्म अभिनेता संजय दत्त महाराष्ट्र की यरवदा जेल से गुरुवार सुबह रिहा हो जाएंगे. संजय दत्त 12 मार्च, 1993 के मुंबई विस्फोट मामले में सजा काटने के बाद रिहा होंगे.

संजय दत्त की रिहाई की खबर से उनके प्रशंसक बेहद खुश हैं. फिल्म अभिनेता संजय दत्त महाराष्ट्र की यरवदा जेल से 25 फरवरी को सुबह लगभग नौ बजे बाहर आएंगे और उनकी पत्नी मान्यता, बच्चे और परिवार के अन्य सदस्य उनकी अगवानी करेंगे.