Chhapra: शहर के जनक यादव पुस्तकालय में मंगलवार को शंख ध्वनि और श्रीराम की पूजा अर्चना के साथ श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति कार्यालय का उद्घाटन हुआ. श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए रामनवमी शोभायात्रा की तैयारी को लेकर रामभक्तों ने एकजुटता दिखायी.

कार्यक्रम में समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह, लक्ष्मी गुप्ता, अरुण कुमार पुरोहित, गोपाल प्रसाद, गंगोत्री प्रसाद, दीपक कुमार सिंह, अरुण सिंह, अनिल सिंह, सियाराम सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल हुए.

कार्यक्रम में गणमान्य लोगों ने श्रीराम प्रभु व हनुमान की पूजा-अर्चना कर 24 मार्च से शुरू होने वाले नौ दिवसीय कार्यक्रम का शंखनाद किया गया.

कार्यक्रम की रूपरेखा

24 मार्च को शाम पांच बजे महावीरी अखाड़ा,

25 को कलश स्थापना, रामचरितमानस का नवाह्न परायण मंगलपाठ, श्रीराम एवं हनुमान जी प्रतिमा का नेत्रोमिलन, सवा लाख दीपों का संध्या कालीन शहर में दीपोत्सव,

25 से 01 अप्रैल तक सांस्कृतिक कार्यक्रम

31 मार्च को महाभण्डारा

02 अप्रैल को सुबह 8 बजे से रामनवमी शोभायात्रा व शाम 4 बजे से कन्या पूजन शिव पार्वती मंदिर दहिययांवा से सम्पन्न होगा.

Chhapra: श्रीराम जन्म शोभायात्रा समिति की सार्वजनिक बैठक आयोजित की गई. स्थानीय जनक यादव पुस्तकालय में आयोजित बैठक का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्ववलित कर डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ शंभु नाथ सिंह, डॉ राजीव कुमार सिंह, मुखिया वीरेंद्र साह, गंगोत्री प्रसाद ने किया.

इस अवसर पर वक्ताओं ने श्रीराम शोभायात्रा को भव्य और सुंदर बनाने, विधि व्यवस्था, झांकी के आयोजन में अपने अपने विचारों को सबो के समक्ष रखा. वक्ताओं ने कहा कि शोभायात्रा में बाइक रैली नही निकालने का आह्वान किया. जिससे कि असामाजिक तत्वों को माहौल बिगाड़ने का मौका ना मिले. सदस्यों का कहना था कि इस वर्ष कि शोभायात्रा बेहद खास है इस वर्ष प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. छपरा में भी इस वर्ष बेहतर आयोजन किया जाये. शोभायात्रा में इस वर्ष महिलाएं भी शामिल होगी. वह तरह तरह की श्रीराम के जीवन चरित्र से जुड़ी झांकियां मुख्य आकर्षण होगा.

अपने संबोधन में अरुण कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कृति के जीवंत रूप भगवान श्री राम है. हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है. इस वर्ष की शोभायात्रा में श्रीराम के जीवन चरित्र को अपना कर चलने की जरूरत है.इसके अलावे बैठक को चंद्रभान त्रिपाठी, विजय चौधरी, सियाराम सिंह, गंगोत्री प्रसाद, विजय प्रताप चुन्नू, अनिल सिंह, वरुण प्रकाश, वीरेंद्र साह, झरिमन राय, डॉ शम्भूनाथ सिंह, डॉ राजीव कुमार सिंह, विजय सिंह ने सम्बोधित कर अपने विचार रखें. वही अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि आगामी 17 मार्च को स्थायी कार्यालय का उद्घाटन जनक यादव पुस्तकालय में किया जाएगा. इसके साथ साथ 24 मार्च को महावीरी आखाड़ा खेला जाएगा. 25 मार्च को कलश स्थापना की जाएगी, हिन्दू नववर्ष के आगमन पर दीपोत्सव एवं 2 अप्रैल तक संध्या समय मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मुख्य स्थल शिव पार्वती मंदिर, पंकज सिनेमा के पास किया जाएगा. वही 2 अप्रैल को भव्य श्री राम और महाबली हनुमान की शोभायात्रा सुबह 8 बजे से नगर भ्रमण के लिए निकाली जाएगी. धन्यवाद ज्ञापन लक्ष्मी गुप्ता ने किया.

Chhapra: रामनवमी के मद्देनज़र शहर के विधि व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से शनिवार को फ्लैग मार्च निकाली गयी. फ्लैग मार्च का नेतृत्व जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने किया.

फ्लैग मार्च की शुरुआत राजेंद्र कॉलेजीयट से हुई. जो बुट्टी मोड़, धर्मनाथ मंदिर, कटरा, नई बाजार, मालखाना चौक, दहियावां, थाना चौक, कटहरी बाग, मौना चौक, नगरपालिका चौक होते हुए थाना चौक पर समाप्त हुई.

फ्लैग मार्च में जिला पुलिस बल, महिला बटालियन इत्यादि के जवान शामिल थे.