Mashrakh: स्थानीय प्रखण्ड कार्यालय के सामने बन्द पड़े खटाल से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मशरक पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को जब्त किया. हालांकि किसी भी कारोबारी की गिरफ्तारी नही हो सकी.

जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा को गुप्त सूचना मिली कि उक्त स्थल पर कारोबारियों द्वारा शराब का भंडारण किया गया है. मौके पर थानाध्यक्ष ने विशेष छापेमारी दल क गठन किया जिसमें गश्ती पुलिस प्रभारी पुअनि अरविंद कुमार शर्मा, सअनि अजय कुमार सिंह एवं पुलिस बल से छापेमारी कराई.

जहां पुलिस ने तलाशी के दौरान 12 कार्टून में 144 बोतल से अधिक शराब बरामद किया. कई शराब महज दो दिन पूर्व ही निर्मित होने का स्टिकर लगा हुआ था.

पुलिस ने बरामद शराब को लेकर दर्ज की गई प्राथमिकी में कारोबारी श्रीनिवास, सोनू एवं रौशन को नामजद किया है. प्रखण्ड कार्यालय के सामने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बरामदगी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.

Chhapra: शहर में पुलिस की सह पर शराब बेचने का मामला सामने आया है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक शराब कारोबारी को पुलिस ने धर दबोचा. पकड़े गए शराब कारोबारी ने इस मामले में पुलिस के एक जवान की मदद मिलने की बात कही गयी जिसके आधार पर धंधेबाज को मदद करने के आरोप में बिहार पुलिस के जवान भगवान बाजार थाना में पैंथर मोबाइल सिपाही को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

इस संबंध में एसपी सारण हरकिशोर राय ने बताया कि भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित ज्ञानी साह चौक निवासी देव नारायण प्रसाद के पुत्र राजकुमार उर्फ छेना को अंग्रेज़ी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार धंधेबाज से हुई पूछताछ में पैंथर मोबाइल सिपाही सन्नी कुमार की संलिप्तता उजागर हुई. जिसके पश्चात उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार धंधेबाज को जेल भेज दिया गया लेकिन सिपाही सन्नी कुमार की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे सदर अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है.इलाज के पश्चात उसे भी जेल भेज दिया जायेगा.