• नए सदस्यों को क्लब की कराई गई मानद सदस्यता ग्रहण
  • क्लब की और से सर्टिफिकेट प्रदान किया गया
  • तीन नये सदस्यों ने हासिल की सदस्यता

Chhapra: रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी ने नए सदस्यों के सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन रविवार को किया. इस दौरान तीन नए सदस्यों को रोट्रेक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी की मानद सदस्यता ग्रहण कराई गई. जिसमें सैनिक, रोहित गुप्ता तथा दीपक कुमार को रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल, रोटरी सारण के अध्यक्ष रोटेरियन डॉ मदन प्रसाद तथा रोट्रेक्ट सारण सिटी के सचिव टुन्ना कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से सदस्यता सर्टिफिकेट प्रदान किया.

इस मौके पर पीडीआरआर रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी समुचित समाजसेवा के लिए उचित प्लटेफार्म प्रदान करता है.

इस अवसर पर रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष निकुन्ज कुमार, उपाध्यक्ष सुधांशु कुमार कश्यप, संयुक्त सचिव निरव कुमार, सार्जेंट एट आर्मस अनिल कुमार, मो. साहेब, अभिषेक कुमार, मो. इरफान, महताब आलम, निशांत पांडेय,एतेहाशामुल हक उपस्थित थे.

Chhapra: रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी ने रांची में आयोजित रोट्रेक्ट के 32 वें मंडल अधिवेशन में बेस्ट फैल्ग का अवार्ड जीतकर शहर का नाम रौशन किया है. इस आयोजन में कुल 40 क्लब ने हिस्सा लिया था.

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने रोट्रेक्ट सारण सिटी के सदस्यों को जिले एवं रोटरी सारण का नाम रौशन करने के लिए बधाई दी.

रोट्रेक्ट सारण सिटी से सचिव टुन्ना सिंह, उपाध्यक्ष सुधांशु कुमार कश्यप, कोषाध्यक्ष उज्ज्वल रमण, संयुक्त सचिव निरव कुमार, महताब आलम, मो० इरफान, निकुंज कुमार ,अभिषेक कुमार, पंकज कुमार, अनिल कुमार ने अध्यक्ष अनिकेत के नेतृत्व में मंडल अधिवेशन में हिस्सा लिया.

इस मौके पर रोटरी सारण के अध्यक्ष डॉ मदन प्रसाद तथा सचिव सुरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी ने अपने बेहतरीन एवं उत्कृष्ट कार्यों से समाज मे तेजी से नाम स्थापित किया है. उसी का परिणाम यह पुरस्कार है.

इस मंडल अधिवेशन में रोट्रेक्ट सारण सिटी को 2 अवार्ड प्राप्त हुआ है. रोटरी सारण के सदस्यों ने रोट्रेक्ट सारण सिटी को बधाई दी है.