Chhapra: आगामी 15 मार्च को शहर में हाफ मैराथन “दौड़ेगा सारण” का आयोजन किया जा रहा है. जिसमे पूरे बिहार हीं नही राष्ट्रीय स्तर के धावक शामिल हो रहे हैं. शुक्रवार को आयोजन समिति द्वारा प्रेस वार्ता के माध्यम से कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई.

न्यू यूथ एथलेटिक्स क्लब द्वारा आयोजित इस मैराथन “दौड़ेगा सारण” की जानकारी देते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि “दौड़ेगा सारण” जिले के लिए एक अद्भुत एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा.
हॉफ मैराथन में राज्य और राष्ट्रीय स्तर के धावक शामिल हो रहे हैं. जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 14 मार्च की रात तक जारी रहेगी. पंजीयन में देश के विभिन्न राज्यों से धावकों ने पंजीयन कराया है.अबतक 375 धावकों ने किया पंजीयन

श्री सिंह ने बताया कि अब तक 375 धावकों ने देश के कोने कोने से ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया पूरी की है. जिसमें 340 पुरुष एवं 35 महिला धावक शामिल है. इसके अलावे 14 मार्च की रात तक ऑफलाइन पंजीयन राजेंद्र स्टेडियम में किया जाएगा. पंजीयन के लिए धावको को 100 रुपए का शुल्क निर्धारित है, जिसमें उन्हें एक टी-शर्ट मुहैया कराया जा रहा है.

श्री सिंह ने बताया कि महिला सशक्तिकरण को लेकर विगत 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसका आयोजन 15 मार्च को किया जा रहा है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त करने के साथ-साथ जिले में खेल के विकास को लेकर एक प्रयास है.विजयी प्रतिभागियों को यह मिलेगा पुरष्कार

धर्मेंद्र सिंह ने विजयी प्रतिभागियों के पुरष्कार की जानकारी देते हुए बताया कि मैराथन में प्रथम पुरस्कार के रूप में महिला पुरुष वर्ग को 51-51 हजार, दितीय स्थान पाने वाले को 25 हजार, तृतीय स्थान पाने वाले को 1 हजार तथा शेष चौथे से दशवें स्थान पाने वाले को 5-5 हजार रुपए का नगर पुरस्कार दिया जाएगा. इसके साथ-साथ मोमेंटो एवम प्रमाणपत्र भी प्रतिभागियों को दिया जाएगा. वही सारण जिले के वैसे महिला खिलाडी जिन्होंने खेल के क्षेत्र में जिले का नाम रोशन किया है उन्हें भी इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा.

कार्यक्रम में यह अतिथि होंगे शामिल

हॉफ मैराथन कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे द्वारा फीता काटकर एवं खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा. इसके अलावे कार्यक्रम में डीआईजी, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सहित जिला प्रशासन के दर्जनों अधिकारी शामिल होंगे. वही जिले के दोनों सांसद, तीन विधान पार्षद एवं 10 विधानसभा क्षेत्र के विधायक भी शामिल होंगे.

हॉफ मैराथन के लिए यह मार्ग है निर्धारित

हाफ मैराथन को लेकर निर्धारित मार्ग की जानकारी देते हुए सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि महिला एवं पुरुष वर्ग में आयोजित हॉफ मैराथन महिलाओं के दौड़ से प्रारंभ होगा. जो राजेंद्र स्टेडियम से निकालकर थाना चौक, नगरपालिका चौक, योगिनियां कोठी, बाजार समिति, चनचौड़ा के रास्ते विजय सिंह के पेट्रोल पंप मुशहरी तक जाएगी पुनः स्टेडियम में वापस पहुंचेगी.

वही पुरुष वर्ग भी इसी निर्धारित मार्ग से कृष्णा चौके के समीप तक जाएंगे और वापस राजेंद्र स्टेडियम पहुंचेंगे. कुल 21 किलोमीटर के इस मार्ग में कई स्थानों पर ऑफिशियल प्रतिनियुक्त है.

इस मौके पर सभापति बैठा, राकेश कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह सहित दर्जनों खेल प्रशिक्षक एव खिलाड़ी मौजूद थे.

Chhapra: तीसरा राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव का आयोजन भिखारी गाँव सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल चाँदमारी रोड विकास नगर छपरा में 21 एवं 22 सितम्बर को आयोजित किया जा रहा हैं.

राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव के अध्यक्ष डाॅक्टर हरेन्द्र सिंह ने बताया इस दो दिवसीय महोत्सव में राम सेवक सिंह मंत्री बिहार सरकार, जनार्दन सिंह ‘सीग्रीवाल’ अरुणेश निरन, डाॅक्टर वीरेन्द्र नारायण यादव विधान पार्षद, प्रोफेसर नीरज कुमार, प्रोफेसर गुरूचरण सिंह, भगवती प्रसाद द्विवेदी, अजित सिंह, प्रभंजन भारद्वाज, गोलु राजा, मीरा मिश्रा, रमेश सजल, लक्ष्मी साज, आदि महानुभावों का आगमन होंने जा रहा हैं.

राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव के कार्यकारी अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया इस कार्यक्रम में परिचर्चा, विकास गोष्ठी, बतकही, नाटक, लोकगीत,लोक नृत्य, पारंपरिक गीत तथा कवि सम्मेलन आदि का आयोजन किया जाएगा. सभी कार्यक्रम भोजपुरी में होंगे.

कार्यक्रम का संयोजक उमा शंकर साहू, स्वागताध्यक्ष प्रोफेसर के के द्विवेदी,उपाध्यक्ष सभापति बैठा, श्रीनिवास सिंह, अजय सिंह, महासचिव अजित सिंह, संयुक्त सचिव कृष्ण मोहन सिंह, सचिव दिनेश पर्वत, राजन गुप्ता, चंदन कुमार, नितांत राठौर, राज शेखर सिंह, सुमन कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह को बनाया गया हैं.