Chhapra: शनिवार को शहर के होली किड्स इंटरनेशनल स्कूल में राखी बनाओ एवं मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूल के कक्षा 3 से कक्षा 10 तक के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपनी कुशलता के अनुसार मनमोहक राखी बनाकर प्रदर्शित किया.छात्राओं ने मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता में भी अच्छा प्रदर्शन किया.

राखी बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आठवीं कक्षा के वेदांश को मिला. वही द्वितीय स्थान छठी कक्षा के याचिका को मिला एवं तृतीय स्थान पांचवी कक्षा की सृष्टि प्रिया को प्राप्त हुआ.

मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता में कक्षा 3 से कक्षा 6 के समूह में प्रथम स्थान छठी कक्षा के समृद्धि, दूसरा स्थान छठी कक्षा के ही मुस्कान एवं तृतीय स्थान छठी कक्षा के सालू को प्राप्त हुआ.

मेहंदी रचा प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं कक्षा 10 के समूह में प्रथम स्थान खुशी, द्वितीय स्थान सातवीं कक्षा की अंशिका एवं तृतीय स्थान 9 वीं कक्षा के आकांक्षा को प्राप्त हुआ.

Chhapra: शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें छठी वर्ग से लेकर के दसवीं वर्ग के करीब 25 छात्राओं ने भाग लिया. छात्राओं ने अपनी कुशलता के अनुसार अत्यंत ही मनमोहक राखी बनाकर का प्रदर्शित किया, जिसमें किसी ने राखी में तिरंगे का स्वरूप दिया तो किसी ने प्रकृति की छटा बिखेरी.

दसवीं कक्षा की छात्राओं ने अपनी रखी से वीर शहीदों को नमन किया. वही नौवीं की छात्राओं ने केरल की बाढ़ पीड़ितों को याद किया. आठवीं कक्षा की छात्रा स्नेहा ने अपनी रखी से अटल जी को याद किया.

छात्राओं की इस प्रतिभा से विद्यालय के निदेशक डॉ. हरेंद्र सिंह, प्रचार्य श्री मुरारी सिंह और विद्यालय प्रबंधक श्री विकास कुमार मुग्ध दिखे और शुभकामनाएं दी.