भाई-बहन के प्यार के अटूट रिश्ते का त्यौहार पुरे देश में धूम धाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आये है हिंदी फिल्मों से राखी के कुछ चुनिंदा नगमें.

भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना

बहना ने भाई की कलाई पे प्यार बांधा है..


हम बहनों के लिए मेरे भैया आता है एक दिन साल में….


इसे समझो न रेशम का तार भईया……

छपरा: भाई बहन के प्रेम का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन आज पूरे देश में धूम धाम से मनाया जा रहा है. बहनें अपने भाइयों को राखियाँ बांध रही है. रक्षाबंधन का त्योहार सावन माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. बहनें अपने भाइयों की लम्बी उम्र की कामना करती है. वही भाई बहनों की रक्षा के संकल्प लेते है.

ज्योतिष गणित के अनुसार सुबह 11.04 बजे तक भद्रा है. इसके बाद दोपहर 1:29 बजे से चंद्रग्रहण का सूतक लग जाएगा. इस बीच 11:05 से लेकर दोपहर 1:28 तक यानि ढाई घंटे तक ही राखी बांधी जाएगी. भद्रा और सूतक के दौरान रक्षाबंधन नहीं मनाया जा सकता है. यह अशुभ होता है. हांलाकि चंद्रग्रहण रात 10.53 बजे से शुरू होगा जो मोक्षकाल देर रात 12.48 बजे तक रहेगा लेकिन इसका सूतक 9 घंटे पहले ही लग जाएगा.

भाई-बहन के प्यार के अटूट रिश्ते का त्यौहार पुरे देश में धूम धाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आये है हिंदी फिल्मों से राखी के कुछ चुनिंदा नगमें.

भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना

बहना ने भाई की कलाई पे प्यार बांधा है..


हम बहनों के लिए मेरे भैया आता है एक दिन साल में….


इसे समझो न रेशम का तार भईया……