Chhapra: रमजानुल मुबारक का अलविदा जुमा (जुमातुलविदा) की नमाज़ आज (शुक्रवार) को अदा की जाएगी. रमज़ान के जुमा की तो खास अहमियत होती ही है लेकिन अलविदा जुमा को छोटी ईद मानी जाती है.

रमजान के महीने में जुमा के दिन की फजीलत और बरकत खास बताई गई है. इस दिन की शुरूआत भी आम दिनों की तरह ही होती है. लेकिन दोपहर खास होती है. मस्जिदों में अजान होने से पहले ही लोग पहुंचना शुरू कर देते है. हाफिज और इमाम इस मौके पर खास तकरीर किया करते हैं. फिर अलविदा जुमा की नमाज़ पढ़ी जाती है.
Photo: File

नई दिल्ली: पवित्र रमज़ान के महीने की शुरुआत 7 जून से हो रही है. रमज़ान के इस पाक महीने की बॉलीवुड सितारों ने मुबारकबाद दी है. अमिताभ बच्चन, करण जोहर, अनिल कपूर, प्रियंका चोपड़ा, ऋषि कपूर और कई अन्य बॉलीवुड सितारों ने ट्विटर के जरिए सोमवार को अपने प्रशंसकों और दोस्तों को रमजान की बधाई दी.