मशरख के चरिहारा में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

मशरक: मशरख थाना क्षेत्र के चरिहरा गांव स्थित एक आम के पेड़ से युवक का शव लटकी अवस्था मे पाया गया. पेड़ से शव लटकने की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी. वही ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने पहुंच शव को अपने कब्जे में लिया और जांच पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि शव के गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया गया था, जिसके कारण खून निकला हुआ था. खून से उसकी कमीज लथपथ थी. शव कब कहा से और कैसे आया इसकी जानकारी किसी को नही चल पा रही है. वही पुलिस इस मामले के हरेक बिंदु ओर जांच कर रही है. फिलहाल शव किसका है यह पता नही चल सका है. वही ग्रामीणों में पेड़ से लटका शव मिलने से दहशत है.

मढौरा: मढौरा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में रोड रेज में हुए युवक की हत्या के बाद रविवार को जमकर हंगामा हुआ. युवक की हत्या से आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर पर हमला कर दिया. आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर में आग लगा दी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है. 

गौरतलब है कि शनिवार की देर रात रोडरेज में बलराम साह नामक युवक की हत्या चाकू मारकर कर दी गई थी. बताया जा रहा है कि वह युवक अपने वाहन से गांव लौट रहा था. इसी दौरान बाइक सवार युवक से साइड लेने के क्रम में विवाद हो गया. जिसके बाद बलराम को चाक़ू मारकर हत्या कर दी गयी.युवक की हत्या के बाद रविवार को सुबह से ही मुबारकपुर गांव में ग्रामीण हंगामा कर रहे हैं. जिसके बाद लोगों ने आरोपी के घर को निशाना बना कर उसके घर मे आग लगा दी.