छपरा में बड़ा हादसा टला, नेवाजी टोला के समीप यात्रियों से भरी बस गड्ढे में गिरी

Chhapra: शहर से सटे नेवाजी टोला चौक के समीप उस समय बड़ा हादसा टल गया जब पटना से आ रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में चली गयी. आनन फानन में आसपास के लोगों द्वारा बस से यात्रियों को निकाला गया. राहत की बात यह रही कि इस बस में सवार कुछेक यात्रियों को ही आंशिक चोटे आयी है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

इसे भी पढ़ें…

https://chhapratoday.com/chhapra/grand-shiv-procession-procession-will-be-organized-by-ram-janaki-mandir-committee-know-the-route/

घटना को लेकर बताया जाता है कि बस पटना से करीब 50 से अधिक यात्रियों को लेकर छपरा पहुंचने ही वाली थी कि इसी बीच नेवाजी टोला चौक के समीप एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में अनियंत्रित हो गई और बगल के गड्ढे में चली गयी.

बस को गड्ढे में जाता देख आसपास के लोगों ने तुरंत सहायता पहुंचाई. बस से यात्रियों को बाहर निकाला गया और घायल यात्रियों को अस्पताल भेजा गया. पुलिस भी मौके पर पहुंच सहायता में जुट गई.

इसे भी पढें.

शहर के 12 केंद्रों पर होगी LDC की परीक्षा, 3987 परीक्षार्थी होंगे शामिल

https://chhapratoday.com/education/ldc-exam-will-be-held-at-12-centers-of-the-city-3987-candidates-will-be-included/

इस घटना में घायल लोगों को इलाज के बाद बाकी यात्रियों की तरह गंतव्य की ओर भेज दिया गया.