दाउदपुर: रविवार की सुबह छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर दाउदपुर पुरानी चट्टी के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी.

मृतक जैतपुर गांव के अस्सी ब्रिहा टोले के भानु राय का पुत्र गुड्डू राय बताया जा रहा है. वह पैदल ही दाउदपुर स्थित दुकान में दूध देने जा रहा था इसी दरम्यान छपरा की ओर जा रहे अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से वह बुरी तरह घायल हो गया. जिसके बाद इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गयी.

इधर युवक को कुचलकर भाग रहे ट्रक का पीछा स्थानीय लोगों ने किया तो चालक ने ट्रक को दाउदपुर थाने में लगा खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने चालक व खलासी को हिरासत में ले लिया.

इस घटना के बाद युवक के परिजनों ने थोड़ी देर के लिए छपरा-सीवान रोड को जाम किया. लेकिन पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर जाम खत्म करा दिया. युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है

दाउदपुर: साधपुर-करैलिया मुख्य मार्ग पर पिलुई और बलेसरा गांव के बीच गंडक नहर पर बना पूल मौत को दावत दे रहा है. अब तक इस संकड़े पूल पर करीब आधा दर्जन दुर्घटनाएं हो चुकी है. दोनों साइड की रेलिंग का अधिकांश हिस्सा क्षति-ग्रस्त होकर गिर चुका है. पुल की चौड़ाई काफी कम होने और दक्षिणी हिस्से में अचानक टर्निंग(मोड़)आने के कारण किसी भी बड़े वाहन को पार करने में भाड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. रेलिंग की मरम्मत कराई जाती है और कुछ ही दिनों में किसी न किसी वाहन के टकराने से ध्वस्त हो जाता है.

क्षेत्रीय ग्रामीणों और उधर से गुजरने वाले यात्रियों का कहना है कि जब तक पुल की चौड़ाई नही बढाई जाती है. तब तक भविष्य में भयंकर घटनाओं से इंकार नही किया जा सकता. गंडक नहर परियोजना के अधिकारियों का भी मानना है कि चौड़ाई बढ़ाकर समस्या का स्थाई समाधान किया जा सकता है. अगर क्षेत्रीय जन-प्रतिनिधि थोड़ी रूचि लें तो उनके मद से समस्या का समाधान हो सकता है. इसके लिये क्षेत्रीय लोगों को भी आगे आना होगा.