मधुबनी: निर्वाचन आयोग ने बिहार की बेटी और मिथिला की लाडली मैथिली ठाकुर को ब्रांड एंबेस्डर घोषित किया है.

जिले के 47 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में डीएम एसके अशोक ने इस बात की घोषणा की है. इस घोषणा के बाद चहुंओर खुशी का माहौल है.

मैथिली ठाकुर की प्रारंभिक संगीत की शिक्षा-दीक्षा अपने दादा श्री बच्चा ठाकुर व पिता रमेश ठाकुर से मिली है. ग्रामीण परिवेश में पली-बढ़ी मैथिली वर्तमान में द्वारिका, दिल्ली में परिवार के साथ रहते हुए बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई कर रहीं हैं.

मैथिली अब तक संगीत के क्षेत्र में राइजिंग स्टार रनर-अप के साथ कई विशिष्ट पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है. वह राष्ट्रीय स्तर के सिंगिंग शो इंडियन आइडियल जूनियर-2015, सारेगामापा सहित कई सिंगिंग रियालटी शो में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा चुकी है.

Sonpur: सोनपुर मेला में आगामी 11 दिसंबर को गायिका मैथिली ठाकुर अपनी प्रस्तुति देंगी. मधुबनी ज़िले की रहने वाली मैथिली के लोक गीतों को दुनियाभर में पसन्द किया जाता है. अब मैथिली सोनपुर मेला में प्रस्तुति देने को तैयार हैं.

मैथिली सोनपुर मेले में अपने गीतों से लोगों में समा बांधती नजर आएंगी. उनका कार्यक्रम 11 दिसंबर को सोनपुर मेले के मुख्य मंच से शाम 6:00 बजे से 8:00 बजे तक होगा.

बीते दिनों सारण जिला प्रशासन ने सोनपुर मेले में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों का चयन किया था. जिसमें मधुबनी की मैथिली ठाकुर को भी शामिल किया गया है. गौरतलब है कि मैथिली ठाकुर गायकी के क्षेत्र में एक तेजी से उभरती हुई गायिका हैं.