Chhapra: रविवार की सुबह हुई बारिश एवं वज्रपात सारण जिले में क़हर बरपा गयी. आकाश से हुई आफ़त की बारिश से गिरी बिजली से 9 लोगों के मौत हो गयी वही 7 से अधिक लोग इलाजरत है.

शहर से सटे सदर प्रखंड के खलपुरा मखदुमगंज के दियारा इलाके के मृत 9 लोगों के परिजन को 4-4 लाख रुपये की अनुदान राशि का चेक मुहैया कराया गया.

सदर अंचल पदाधिकारी ने सभी 9 मृतकों के घर जाकर पीड़ित परिवार को 4-4 लाख रुपये का चेक दिया गया.

Chhapra: सदर प्रखंड के खलपुरा के मखदुमगंज में रविवार को हुई घटना से सभी आहात है. महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है. श्री सिग्रीवाल ने कहा कि पीड़ित परिवार के लिए यह विपदा की घड़ी है. घटना जिले के लिए बहुत बड़ी है.

इसे भी पढ़ें: छपरा के खलपुरा दियारा में आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत का आंकड़ा बढ़कर हुआ 9, अस्पताल पहुंचे जिलाधिकारी और एसपी

उन्होंने मुख्यमंत्री से मृतक के आश्रित के लिए विशेष पैकेज की मांग करते हुए घायलों का बेहतर इलाज हो इसकी भी मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार और वरीय पदाधिकारियों से उन्होंने इस संदर्भ में पहल करने का भी आग्रह किया है. साथ ही साथ उन्हें कहा कि आम जनता को भी जागरूक होने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें: मृतक के परिवार को मिला 4-4 लाख का चेक

श्री सिग्रीवाल ने कहा कि मौसम विभाग द्वारा बारिश, आंधी, तूफ़ान सहित अन्य विपदाओं पर सजग रहने और समाज को भी सजग करने की जरूरत है. ऐसी घोषणा होने पर सभी अपने घरों में रहे. जिससे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो.

वही प्रमोद सिग्रीवाल ने भी पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.