Bheldi:  छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच- 722 पर भेल्दी चौक के समीप मंगलवार देर शाम अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से फल विक्रेता की मौत हो गई. वहीं एक युवक घायल हो गया. मृतक की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के समस्तपुरा गांव निवासी जयराम महतो के 18 वर्षीय पुत्र नीरज महतो के रूप में हुई. वह भेल्दी बाजार पर ठेला पर रखकर फल बेचा करता था.

प्राप्त जानकारी के अनुसार देर शाम वह फल बेच रहा था. तभी छपरा की ओर से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने ठेला सहित रौंदते हुए पशु चिकित्सालय में पहुंचा दिया जहां. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई जबकि उसी गांव के सत्यम उर्फ भुअर घायल हो गया.

जिसका इलाज चल रहा है. मृतक काफी गरीब बताया जाता है. वह फल बेच पर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. मौत के बाद पिता जय राम महतो भाई राजन महतो समेत अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

Bheldi: थाना क्षेत्र के एनएच 722 पर रायपुरा बायपास के समीप भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए. दहशत पैदा करने के उद्देश्य से फायरिंग हुई, हालांकि इस घटना में किसी की घायल होने की सूचना नहीं है. एक के बाद एक 7 राउंड फायरिंग की आवाज सुनने के बाद दहशत का माहौल कायम थी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुरा के सुभाष प्रसाद ने अपनी भूमि पर रविवार को भवन निर्माण कार्य शुरू कराने पहुंचे हुए थे. तभी सूचना मिलने पर दूसरे पक्ष द्वारा आकर जमीन को खुद का बता काम बंद करने को कहा गया. इस बीच बात बात में विवाद काफी बढ़ गई और देखते ही देखते फायरिंग शुरू हो गई. फायरिंग होते ही अफरा-तफरी मच गई गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया. सूचना मिलने पर भेल्दी थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मढ़ौरा डीएसपी इन्द्रजीत बैठा भी मौके पर पहुंचकर छानबीन प्रारंभ की.

Bheldi : भेल्दी थाना क्षेत्र के पैगा बाजार पर स्थित अंशु ज्वेलर्स दुकान में रात के समय चोरों ने दुकान का शटर लगे ताले को काटकर दुकान में रखे सोने एवं चांदी चोरी कर ली. घटना की सूचना दुकानदार को शुक्रवार को हुई. तब वह दुकान पर पहुंचा.

दुकानदार सुधीर कुमार सोनी ने बताया की सुबह में मुझे सूचना दी गई तो, मैं दुकान में आकर देखा कि कुछ बर्तन एवं सोने चांदी की सामान चोरी हो गई है. प्रशासन को सूचना देने के बाद भेल्दी थाना पुलिस ने मौके वारदात पर पहुंच जांच किया. जबकि ठंड के दिनों में लगातार दुकानों में चोरिया हो रही है. प्रशासन मुस्तैदी भी दिखा रहा है, लेकिन चोरी की घटनाओं में कमी नही है.

दुकानदार ने बताया कि रात्रि में पुलिस गस्ती करती है. फिर भी चोरी की घटना होना दुर्भाग्यपूर्ण है. इस घटना के बाद से व्यवसायियों में भय व दहशत बना हुआ है.

Bheldi: मामूली सी बात को लेकर हुए विवाद में भाई ने अपने ही भाई को चाकू से गोद कर मौत के घाट उतार दिया. घटना भेल्दी थाना क्षेत्र के पंचरुखी गांव की है. जहां बीती रात एक घर मे मामूली से विवाद पर बड़े भाई ने छोटे की हत्या कर दी. मृतक रामप्रवेश महतो का 25 वर्षीय पुत्र गोबिन्दा बताया जा रहा हैं.

मृतक की माँ बिमला देवी ने स्थानीय थाने में एक लिखित आवेदन दे कर हत्या का मामला दर्ज कराई हैं. जिसमें आरोप लगाया गया हैं कि तीसरा नम्बर बेटा गोविंद रात के दस बजे घर आया और अपनी बहन रेखा से खाना खाने के लिए खाना मांगा और बोला कि माँ का बनाया हुआ खाना देना भाई की कमाई से बना हुआ खाना नही खाना है. इतनी सी बात को लेकर बड़ा भाई विकास महतो ने आक्रोशित होकर बगल में रखें सब्जी काटने वाले चाकू से उसे  गोद दिया. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

घटना की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह पहुंचे मृतक के घर पहुंच कर भेल्दी पुलिस को घटना की सूचना दी. उसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लेकर चली गई.

 

Bheldi: शार्ट सर्किट से आग लगने से दो सगे भाइयों को घर जलकर राख हो गया. घटना अमनौर प्रखण्ड के मदारपुर पंचायत के लहेरछपरा गांव की है. इस अगलगी की इस घटना में 40 हजार नगद समेत करीब डेढ़ लाख की संपत्ति का नुकसान बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी थाने के मदारपुर लहेरछपरा गांव में धर्मेन्द्र सहनी के घर में बिजली की शॉट सर्किट से आग लग गई. उसके बाद मनोज सहनी का घर भी चपेट में आ गया. अत्यधिक नुकसान धर्मेन्द्र सहनी के घर में हुआ.

यहां इंदिरा आवास के 40 हजार रुपये, जेवर, कपड़े, खाद्यान्न सामग्री, मोबाइल समेत डेढ़ लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. देखते-ही-देखते आग की लपटें मनोज सहनी के घर में पकड़ ली. जिसके बाद उनके घर में भी कई सामान जलकर खाक हो गये. आस पास के लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया.

Chhapra: जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के एक गाँव मे जहरीली चाय पीने से तीन लोगों की मौत हो गई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार डेरनी थाना क्षेत्र के खिडकियां गांव में घर में बने लकड़ी के चूल्हे पर रखे थाईमेट (कीटनाशक दवा)जहर को मिलाकर बनाई गई चाय पीने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई हैं.

इस घटना में देवकली देवी सहित तीन लोगों की मरने की सूचना मिल रही है. घटना के बाद स्थानीय पुलिस पहुंची मौके पर कर मामले की जांच कर रही हैं. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. आस पास के लोग घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ले रहे हैं.