दो दिनों की बैंक हड़ताल, करोड़ों का व्यवसाय प्रभावित
Chhapra: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) के आह्वान पर जिले में बैंक अधिकारी और कर्मी दो दिवसीय हड़ताल पर रहे. पांच दिवसीय बैंकिंग सेवा, नई पेंशन व्यवस्था को खत्म करना, पेंशन में सुधार, पारिवारिक पेंशन में सुधार, बैंक अधिकारियों के लिए कार्य अवधि स्पष्ट रूप से तय करना, निविदा पर रखे गए कर्मचारी समान काम के लिए समान वेतन सहित 20 सूत्री मांगों के समर्थन में अधिकारी और कर्मी शुक्रवार को धरना पर बैठे रहे.
बैंक यूनियन के नेताओं ने पूरे दिन धरना-प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की. उधर हड़ताल की वजह से एटीएम ने भी लोगों को साथ नहीं दिया. दो दिवसीय हड़ताल में करोड़ के आसपास लेनदेन, चेक क्लियरेंस प्रभावित होगा. ऐसे में शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हड़ताल को लेकर बैंक शाखाएं बंद रही.
बैंक यूनियन के नेताओं का कहना है कि देशव्यापी बैंक हड़ताल शुक्रवार को पूरी तरह सफल रहा. इसे सफल बनाने में युवा साथियों का उत्साह दिखाया. महिला बैंक कर्मियों ने भी बड़ी संख्या में धरने और प्रदर्शन में हिस्सा लिया. उनका कहना है कि केंद्र सरकार की नीति को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. लंबे समय से हमारी मांग को ठंडे बस्ते डाल कर रखा गया है. हड़ताल के बाद भी अगर बैंक प्रबंधन सम्मानजनक समझौता नहीं करता है तो बैंककर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए बाध्य होंगे.


