BPSC परीक्षा के लिए शहर के इस संस्थान में 14 से शुरू होगा टेस्ट सीरीज
छपरा: शहर के फ्यूचर फर्स्ट एकेडमी में BPSC परीक्षा की तैयारी तैयारी के लिए आगामी 14 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज शुरू किया जाएगा. इस टेस्ट सीरीज के ज़रिए अभ्यथियों को सम्बंधित विषयों के टेस्ट सीरीज उपलब्ध कराय जाएंगे. जिसमें परीक्षा के आधार पर प्रश्न होंगे. टेस्ट देकर अभ्यर्थी खुद को तैयारी को और भी मजबूत कर सकते हैं.
संस्थान के निदेशक जेपी सोलंकी ने बताया कि संस्थान से बाहर के छात्रों भी यहां आकर टेस्ट सीरीज़ में हिस्सा ले सकते हैं और अपनी तैयारी को नई दिशा दे सकते हैं. गौरतलब है कि BPSC 64 वीं पीटी परीक्षा में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. जिसको लेकर अभ्यर्थी जमकर परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. इसके अलावे जेपी सोलंकी ने बताया कि बच्चों को बेहतर तैयारी कराने के लिए प्रत्येक रविवार को 7 घंटे का क्लास चलाया जाएगा.