Isuapur: प्रखंड संसाधन केंद्र इसुआपुर में सोमवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामनाथ बैठा ने योगदान दिया. पदभार ग्रहण करने के दौरान प्रखंड के दर्जनों शिक्षकों ने फूल माला पहनाकर बीइओ श्री बैठा का स्वागत किया. श्री बैठा बनियापुर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार इसुआपुर प्रखंड का प्रभार दिया गया है.

इस दौरान प्रखंड के बीआरपी द्वारिका नाथ तिवारी, लेखपाल रविन्द्र कुमार, सीआरसीसी वीरेंद्र साह, ओम प्रकाश गुप्ता, अशोक यादव, जितेंद्र राम, अजय राम, एहसान अंसारी, सहित प्रखंड के सीआरसीसी एवं दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.

बताते चले कि इसुआपुर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का पद विगत वर्षों से प्रभार पर चल रहा था. निवर्तमान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद पर लहलादपुर के बीइओ अशोक कुमार सिंह प्रभार में थे. वही नए पदस्थापित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बनियापुर में पदस्थापित है. जिन्हें इसुआपुर का पद प्रभार में मिला है.

Chhapra: सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को ईपीएफ के लाभ को लेकर अबतक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड लेखपाल एवं कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा कार्य प्रारंभ नही किये जाने को डीईओ ने गंभीरता से लिया है.

डीईओ अजय कुमार सिंह ने जिले के सभी प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगते हुए 48 घंटे के अंदर शिक्षकों का ईपीएफ के UAN नंबर खोलने का निर्देश दिया है.

डीईओ अजय कुमार सिंह ने कहा है कि शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों को ईपीएफ योजना से आच्छादन को लेकर UAN नम्बर एक सप्ताह के अंदर खोलने का निर्देश दिया गया था. लेकिन अबतक शिक्षकों के अनुपात में कार्य लंबित है.

ईपीएफ UAN के लिए पूर्व में प्रशिक्षण से अवगत कराया जा चुका है. तत्पश्चात यह विभागीय पत्र, आदेश की अवहेलना एवं कार्य मे लापरवाही को दर्शाता है.जो खेद का विषय है.ऐसे में बीइओ अपने लेखपाल, कंप्यूटर ऑपरेटर से स्पष्टीकरण लेते हुए 24 घंटे के अंदर अपना मंतव्य दे. साथ ही 48 घंटे के अंदर UAN से आच्छादन सुनिश्चित करें.