Begusarai: जिले में अपराध‍ियों ने एक स्‍वर्ण व्‍यवसायी के बेटे और उसके दोस्‍त का अपहरण कर लिया है. अपराधियों ने दोनों को छोड़ने के लिए एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है.

मामला गढ़हरा (बेगूसराय) सहायक थाना गढ़हरा अंतर्गत नगर परिषद बीहट वार्ड सात राजदेवपुर टोला बारो केे है. स्वर्ण व्यवसायी मुकेश ठाकुर के 14 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार एवं उनके पड़ोसी राजा राम ठाकुर के 21 वर्षीय रौशन ठाकुर का सुबह छह बजे अपहरण कर लिया गया. दोनों रेलवे इंटर काॅलेज के मैदान में खेलने जा रहे थे. चार नकाबपोश अपराधियों ने अपहरण की घटना को अंजाम दिया. वहीं दूसरे युवक 21 वर्षीय रौशन ठाकुर को सिमरिया केबिन के पास मारपीट कर मोबाइल छीनकर छोड़ दिया और अपहरणकर्ता ने उसके मोबाइल से मोहित के पिता स्वर्ण व्यवसायी से एक करोड़ रुपये फिरौती की मांग की. एसपी अवकाश कुमार ने घटना की पुष्टि की है. उन्‍होंने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

घटना के बाद बताया जाता है कि अपहृत मोहित के पिता स्वर्ण व्यवसायी की बारो में ज्वेलर्स की दुकान है. घटना से आक्रोशित बारो बाजार के सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर अविलंब अपहृत व्यवसायी पुत्र की सकुशल बरामदगी एवं व्यवसायियों के सुरक्षा की मांग की है. गढ़हरा पुलिस सीसीटीवी की मदद एवं तकनीकी सहायता से घटना की गहन छानबीन करने में लगी है. जानकारों की मानें तो अपहरण की घटना को अंजाम देने में चार नकाबपोश अपराधियों ने बगैर नंबर की उजले रंग की कार का इस्तेमाल किया है. लोगों का यह भी कहना है कि अपहरण की घटना के बाद अपहरणकर्ता ने पेट्रोल पंप पर गाड़ी में तेल भी लिया था.

अपहृत मोहित डीएवी विद्यालय फर्टिलाइजर में सातवीं का छात्र है. इस संबंध में गढ़हरा थाना प्रभारी रंजन ठाकुर ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. घटना के सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. अपहरणकर्ता द्वारा छोड़े गए लड़के से भी पूछताछ की जा रही है. इस घटना के उदभेदन में सीसी कैमरे की फुटेज की अहम भूमिका होगी. जानकारों का कहना यह भी है कि इससे पहले भी अपहृत युवक के दादा के ज्वेलर्स की दुकान पर अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था.

Vaishali: वैशाली जिला के राघोपुर थाना की सैदाबाद पंचायत के वाहिदपुर बिंद टोली में झोपड़ी में शनिवार देर रात अचानक आग लग गई. आग लगने के कारण झोपड़ी में सो रही दो बच्चियों की जलने से मौत हो गई. वही दो अन्‍य जख्‍मी हो गए.

घटना में कुल पांच झोपडि़यां जल गई हैं. मृतका 6 वर्षीय निभा कुमारी एवं 15 वर्षीय काजल कुमारी वाहिदपुर निवासी सुनील महतो की पुत्री थी. वहीं इस घटना में दुखनी कुमारी एवं अंशु कुमारी झुलस गई. दोनो का इलाज स्थानीय डॉक्टर से कराया जा रहा है.

घटना को लेकर स्थनीय लोगों के अनुसार दोनों बच्चियां निभा और काजल बीते शनिवार की रात्रि खाना खाकर घर में मोमबत्ती जलाकर सोयी थी. रात 9:30 से दस बजे के बीच घर में अचानक आग लग गई.

आग ने देखते ही देखते बगल के दल्लन महतो, विजेंद्र महतो, बलिंदर महतो, हरेंद्र महतो के घर को अपनी चपेट में ले लिया. आग देखकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे एवं इसकी सूचना राघोपुर थानाध्यक्ष कलामुद्दीन को दी. आनन-फानन में मौके पर पहुंचे लोगों ने आग बुझाने की कोशिश करने लगे. लोगों ने घर के और सदस्यों को बाहर निकाला. इस दौरान दोनों बच्चियां घर में जल गई.

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे राघोपुर थाना अध्यक्ष कलामुद्दीन ने शव की जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. घटना के बाद से स्‍वजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. झोपड़ी पूरी तरह जल जाने से गरीब परिवार अत्‍यंत व्‍यथित और बदहवास है.

पानापुर: स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बिजौली गांव में छापेमारी कर 48 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया. हालांकि इस कार्रवाई की भनक लगते ही धंधेबाज मौके से फरार हो गया.

बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बिजौली गांव निवासी अनिल राय के घर में पीछे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छुपाकर रखा गया है.

सूचना मिलते ही एएसआई अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में स्थानीय थाने की पुलिस ने बुधवार की अहले सुबह छापेमारी की जहां घर के पिछवाड़े जलावन के ढेर में छुपा कर रखे गए 3.75 एमएल अंग्रेजी शराब के 48 बोतल बरामद किया. हालांकि कारोबारी भाग निकलने में सफल रहा.

थानाध्यक्ष महम्मद जफरुद्दीन ने बताया कि धंधेबाज को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

Taraiya: थाना क्षेत्र के नेवारी गांव में मवेशी को खिलाने के लिए नाद बनाने के विवाद को लेकर दो पड़ोसियों के बीच हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गए.

इस संबंध में एक पक्ष से नितेश कुमार ने अपने पड़ोसी वीरेंद्र राय, रामलाल राय, विद्या राय, बुनीलाल राय, राकेश राय, बिट्टू राय, गोलू राय व मिथिलेश राय समेत आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.

वहीं दूसरे पक्ष से वीरेंद्र राय ने अपने ही पड़ोसी वकील राय, कृष्णा राय, संजय राय, सुनील राय, सत्येंद्र राय, निकेश राय, अजीत राय, मोहन राय व सुबोध राय समेत नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Manjhi: मांझी थाना क्षेत्र के ताजपुर स्थित सड़क पुल पर खड़ी एक ट्रक से टकराकर बाइक पर सवार दो लोग बुरी तरह घायल हो गए.

दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे स्थानीय दुकानदारों ने एम्बुलेंस पर लादकर दोनों घायलों को माँझी पीएचसी पहुँचाया. जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छपरा रेफर कर दिया. इसी बीच रास्ते में राम बहादुर सिंह 46 वर्ष उम्र के एक घायल ने दम तोड़ दिया. जबकि सुरेन्द्र सिंह के पुत्र मनु सिंह नामक घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.

मृतक और घायल दोनों रिश्ते में चाचा भतीजा थे. दोनों सिवान जिले के सिसवन थानांतर्गत साईपुर नवका टोला के रहने वाले बताए जाते हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

उधर देर संध्या दूसरे घायल मनु सिंह की ईलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गई.

Nagra: खैरा बाजार स्थित चप्पल दुकान में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. दुकान से धुंए और आग की लपटों को उठता देख लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना देते हुए खुद भी आग बुझाने के प्रयास में जुट गए.

चप्पल और जूते की दुकान होने के कारण आग ने जल्द ही दुकान को अपने कब्जे में ले लिया. वही फायर ब्रिगेड भी पहुचने के बाद से फायर मैन ने आग पर पानी की बौछार डालकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से दुकान के अंदर रखे जूते चप्पल ने बड़ी तेजी से आग पकड़ ली और देखते ही देखते लाखो रुपये की सम्पति जलकर राख हो गई.

दुकान मालिक पप्पू कुमार सिंह उर्फ दिनेश सिंह ने बताया कि आग लगने से लगभग डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है. आग कैसे लगी इसका कारण स्पष्ट नही हो पाया है. वहीं इस सबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Chhapra: सिवान शीतलपुर स्टेट हाइवे 73 पर अमनौर के खोड़ीपाकर खड़ग गांव के समीप अनियंत्रित होकर कार सड़क किनारे गड्ढे में जमे बाढ़ के पानी में पलट गई.

कार में सवार तीन लोगों में से एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल सिवान के बसंतपुर निवासी रवि कुमार बताया गया है. जिसको स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. घायल रवि कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने छपरा रेफर कर दिया.

बुधवार की दोपहर घटी इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि कार सिवान मलमलिया से पटना जा रही थी. तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने चकमा दे दिया, जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जमे पानी चली गई. कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी.

Manjhi: स्थानीय थाना पुलिस ने मोहम्मदपुर के लालपुर से एक कार से 100 लीटर देसी शराब जब्त किया. शराब कार की डिक्की में एक बोरी में छुपा कर रखी गई थी. थाना पुलिस ने कार चालक के साथ ही कार में सवार एक महिला को भी गिरफ्तार कर लिया. कार चालक की पहचान छपरा साहेबगंज निवासी विजय जायसवाल और महिला की पहचान पटना सिटी थाना क्षेत्र के शरीफगंज निवासी शिवजी राय की पत्नी सोनामति देवी के रूप में हुई.

ड्यूटी पर तैनात एएसआइ श्याम किशोर यादव ने बताया कि सूचना मिली कि एक कार से शराब लाई जा रही है. जिसपर त्वरित करवाई की गई. जांच के दौरान एक कार को रोका गया तो चालक ने कुछ भी बताने से इन्कार किया, लेकिन जब तलाशी ली गई तो पीछे डिक्की में बोरी में रखी गई शराब बरामद हुई. कार चालक ने पुलिस को बताया कि उसे एक व्यक्ति को आमडाढ़ी के समीप छोड़ने की बात बताई गई थी. वही सोनामति ने अपना पता छपरा बताते हुए कहा कि लॉकडाउन के कारण भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. मजबूर होकर मुझे यह कदम उठाना पड़ा. मेरा काम सिर्फ इस बोरी को मुबारकपुर आमडाढ़ी पहुंचा देना था. इसके बदले में तस्कर मुझे तीन सौ रुपये देते.