Chhapra : नशा मुक्ति दिवस पर जिला के विभिन्न विधालयों से आये हुए छात्र/छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी कर लोगों को नशा नही करने के लिए जागरुक किया गया.
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा नशा मुक्ति दिवस पर आयोजित प्रभात फेरी कार्यक्रम को हरी झंडी दिखा कर समाहरणालय से रवाना किया गया.

बच्चों द्वारा समाहरणालय से नगरपालिका चौक, राजेन्द्र सरोवर, बस स्टैंड, दारोगा राय चौक होते हुए राजेन्द्र स्टेडियम तक प्रभात फेरी कर लोगों को नशा नही करने के लिए जागरुक किया.

इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, मद्य निरीक्षक, जिला जन-सम्पर्क पदाघिकारी आदि उपस्थित थे.

  • दलित बस्ती के लोगों को भी किया गया जागरुक
  • बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी

Chhapra: स्वच्छ भारत इंटर्नशिप के तहत दलित बस्ती के लोगों को जागरुक करने हेतु जगदम कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवको ने निकाली प्रभातफेरी. राष्ट्रीय सेवा योजना जगदम कॉलेज इकाई छपरा के द्वारा स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2018 के तहत अपने गोद लिए गए गांव दलित बस्ती उत्तरी दहियावां टोला मे स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक किया.

स्वयंसेवक प्रिंस कुमार के नेतृत्व में 5:00 बजे सुबह में प्रभात फेरी निकाली गई. प्रभात फेरी दलित बस्ती से शुरू होकर बस्ती के विभिन्न मोहल्लों से होते हुए, राजेंद्र सरोवर, नंदन पथ, योगीनीय कोठी, सारण एकेडमी ढाला से होते हुए पुण: दलित बस्ती में जाकर संपन्न हुई. प्रभात फेरी एनएसएस स्वयंसेवकों एवं बच्चे हाथों में तख्ती लिये हुए थे. जिसपर विभिन्न नारे जैसे “स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, “शौचालय का निर्माण घर का सम्मान” आदि लिखे हुए थे.

इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवकों में मकेशर पंडित, रौशनी रोशन, सन्नी सुमन, रचना पर्वत, नितु कुमारी आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.