चुनावी रंजिश में प्रमुख पुत्र को मारी गोली, बचाने गए युवक को भी मारपीट किया घायल

Chhapra: जिले के दाउदपुर स्थित सरयूपार गांव में चुनावी रंजिश को लेकर मांझी प्रखंड प्रमुख कमला देवी के पुत्र को गोलीमार घायल कर दिया गया. जिसे प्राथमिक उपचार के लिए एकमा पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने उसे छपरा भेज दिया. घायल युवक राजेश कुमार बताया जाता है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि गांव में काली स्थान के समीप सरस्वती माता की प्रतिमा स्थापित की गई जिसमे पूजा के लिए गए थे लोग.

इसी बीच पूर्व के चुनावी को लेकर कुछ लोगो ने हमला बोल दिया जिसमें गोली राजेश के सर से चुकार निकल गयी. उधर इसी क्रम में बचाने गए एक युवक राहुल कुमार को गंभीर रूप से मारपीटकर घायल कर दिया गया है. घायलों को इलाज के लिए एकमा PHC लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद छपरा भेज दिया गया.

वही इस मामले में प्रमुख कमला देवी द्वारा मांझी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Isuapur: प्रखंड प्रमुख सरोज कुमारी के कार्यो से असंतुष्ट दिखे पंचायत समिति सदस्यों ने आवेदन देकर प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है. प्रखंड के कुल 19 पंचायत समिति सदस्यों में से 9 सदस्यों ने अपने हस्ताक्षर से आवेदन प्रमुख सरोज कुमारी और बीडीओ नीलिमा सहाय को दिया है.

दिए गए आवेदन में सदस्यों ने कहा है कि प्रखंड प्रमुख अपने कर्तव्यों के निष्पादन में उदासीनता बरत रही है. अपने दो वर्षों के कार्यकाल में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक 2 बार आयोजित की गई. इसके अलावे बिना बैठक मनमाने ढंग से विकास कार्यो की सूची बनाकर उसे पास कराने और क्रियान्वित करने का आरोप समिति सदस्यों ने लगाया है. प्रखंड के 9 पंचायत समिति सदस्यों ने विशेष बैठक बुलाने की मांग की है.

बताते चले कि विगत 27 अगस्त 2018 को सरोज कुमारी को प्रखंड प्रमुख के लिए चुना गया था. इसके पूर्व मितेन्द्र प्रसाद यादव प्रखंड प्रमुख रह चुके है.