Bihar: बिस्कोमान द्वारा प्याज़ बिक्री काउंटर खुलने के पहले ही दिन खरीददारों की अप्रत्याशित भीड़ जुट गई. आलम यह हुआ कि गांधी मैदान के समीप बिस्कोमान भवन के सामने लंबी लंबी कतार लगनी शुरू हो गयी. हालांकि मुकम्मल व्यवस्था के साथ शुरू हुई बिक्री केंद्र पर भीड़ जुटी रही और प्याज़ की बिक्री होती रही.

बिस्कोमान की इस पहल को जहां एक ओर सराहना हो रही है वही लोग खरीददारी भी कर रहे है.

प्याज की कीमतों में आई अप्रत्याशित बढ़ोतरी के बाद 35 रुपये किलो की दर से प्याज़ की बिक्री उन्हें राहत जरूर दे रही है. बिस्कोमान की इस पहल से भले ही ग्राहको को आईकार्ड दिखाना पड़ रहा हो लेकिन इसके बदले उन्हें बाजार में एक किलो की कीमत पर बिस्कोमान के काउंटर से 2 किलो प्याज़ मिल जा रहा है.

शुक्रवार को बाजारों में 76 से 80 रुपये प्रतिकिलो प्याज़ की दर थी. हालांकि शुक्रवार की सुबह बिस्कोमान भवन से ही बिक्री शुरू हुई लेकिन जल्द ही राजधानी के अन्य कई चौक चौराहों पर प्याज़ की बिक्री शुरू होगी.

Bihar: अगर आप प्याज की बढ़ती कीमतों से परेशान है तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नही है. कम कीमत पर प्याज के लिए बस आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होगा. इसके एवज में आपको मात्र 35 रुपये किलो के दर से प्याज मिलेगा. हालांकि इसका लाभ लेने के पटना पहुंचना होगा. प्याज़ की बिक्री को लेकर बिस्कोमान में नीचे काउंटर बनाया गया है. जहाँ से इसकी खरीददारी की जा सकती है.

प्याज की आसमान छूती कीमतों से परेशान हैं तो अब अपनी चिंता छोड़ दीजिए. बिस्कोमान पटना में 35 रुपये किलो प्याज मुहैया कराने जा रहा है. हालांकि इसको लेकर शर्त रखी गयी है. जिसके अनुसार खरीददारों को 2 किलो से ज्यादा प्याज नहीं मिल सकेगा. साथ ही साथ खरीददार को अपना पहचान पत्र भी दिखाना पड़ेगा.

कालाबाजारी पर अंकुश कसने के लिए बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने यह पहल की है.

बिस्कोमान द्वारा इसके पूर्व छठ में कम कीमत पर कश्मीर का सेब और आंध्रप्रदेश का नारियल पटना वासियों को मुहैया करा कर वाहवाही लूटी गई थी. अब प्याज के बढ़े कीमतों के बीच 35 रुपये प्रति किलो प्याज उपलब्ध कराने की पहल का स्वागत हो रहा है.