Chhapra: भारत बंद का असर छपरा में सुबह सुबह दिखने लगा है. बन्द का समर्थन कर रहे राजद के ज़िलाध्यक्ष जिलानी मोबिन के साथ पूर्व विधायक रणधीर सिंह, कांग्रेस नेता जितेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य नेता और कार्यकर्ता बंद के समर्थन में सड़को पर उतर गये हैं

इस दौरन युवाराजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील राय के नेतृत्व में बाजार समिति रोड जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इसके अलावें ज़िले के विभिन्न क्षेत्रों में भी बंद का असर दिखना शुरू हो गया है.

गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर विपक्षी दलों ने इसका समर्थन करते हुए आज भारत बंद किया है. इसके अलावें सूबे के अन्य जिलों में ट्रेन रोककर सरकार के खिलाफ बन्द समर्थकों ने प्रदर्शन किया है.

NewDelhi: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग ने आम जनता को परेशान कर दिया है. शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतों में थोड़ा और इजाफा हुआ और यह नये उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. पेट्रोल की कीमत में आज 49 पैसे और डीजल की कीमतों में 52 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई.

पेट्रोल और डीजल के लागातर बढ़ रहे दामों को लेकर कांग्रेस ने 10 सितम्बर को भारत बंद का ऐलान किया है.

मुम्बई में पेट्रोल की कीमत 87 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गयी. वही पटना में यह 86 के पार चली गयी. पिछले एक महीने में पेट्रोल के दामों में लगभग 3 रुपय से ज्यादा की वृद्धि हुई है. वहीं डीज़ल के दाम 4 रुपय तक बढ़े हैं.

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में रही तेजी और डॉलर के मुकाबले भारतीयु मुद्रा की गिरावट के दबाव में देश में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं.