नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती कै ऐलान किया है. पेट्रोल 3.77 रुपये और डीजल 2.91 रुपये सस्ता हो गया है. ये नई दरें शुक्रवार आधी रात से लागू हो जाएंगी. दरअसल कच्च तेल की कीमतों में लगातार गिरावट के बाद तेल कंपनियों पर पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती का दबाव बढ़ता जा रहा था.

बाजार के जानकारों के मुताबिक 15 जनवरी के बाद से क्रूड की कीमतें इंटरनेशनल मार्केट और इंडियन बास्केट में 7 डॉलर प्रति बैरल तक हो चुकी हैं. जबकि रुपया भी डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ है. ऐसे में समीक्षा के दौरान कंज्यूमर्स को राहत उम्मीद की जा रही थी.

नई दिल्ली: साल के पहले ही दिन सरकार ने देशवासियों को झटका दिया है. सरकार ने पेट्रोल के दामों में 1.29 रुपये और डीजल के दामों में 97 पैसे की बढ़ोत्तरी कर दी है. सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम भी दो रुपये बढ़ाए गए हैं. यह सात महीने में एलपीजी कीमतों में आठवीं वृद्धि है. इसके अलावा विमान ईंधन (एटीएफ) के दामों में भी 8.6 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी की गई है.

अंतरराष्ट्रीय पेट्रोलियम बाजार में तेजी के मद्देनजर घरेलू सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि की घोषणा की. पेट्रोल की कीमत में पिछले एक महीने में यह तीसरी और डीजल में एक पखवाड़े में यह दूसरी वृद्धि है. खुदरा बिक्री मूल्यों में यह बढ़ोत्तरी आज मध्यरात्रि से लागू होगी.

नई दिल्ली: पेट्रोल के दाम में 74 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 1.30 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है. नई दरें आधी रात सेलागु होंगी.

बताते चलें कि इससे पहले, पेट्रोल के दाम में लगातार दो बार और डीजल के दाम में चार बार वृद्धि की गई थी. पेट्रोल में इससे पहले 17 मार्च को 3.07 रुपये प्रति लीटर तथा चार अप्रैल को 2.19 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी. वहीं डीजल में चार अप्रैल को 98 पैसे प्रति लीटर तथा तीन बार में 3.65 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी.

नई दिल्ली: पेट्रोलियम कंपनियों ने एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी की है. पेट्रोल के दामों में 2 रुपये 19 पैसे, जबकि डीजल के दामों में 98 पैसे की बढ़ोतरी की गई है.

तेल कंपनियों ने इससे पहले 16 मार्च को भी पेट्रोल-डीजल की दरों में बढ़ोतरी की गई थी. तब पेट्रोल 3.07 रुपये जबकि डीजल 1.90 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ था.

जबकि 1 मार्च को पेट्रोल-डीजल के दामों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी. तब पेट्रोल में 3.02 रुपये और डीजल में 1.47 रुपये की गिरावट की गई थी.