Chhapra: खैरा थाना क्षेत्र के कृष्णा चौक के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक का इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया गया.

घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार मढौरा थाना क्षेत्र के तेजपुरवा गांव निवासी अधिवक्ता परमानंद तिवारी तथा उनके पुत्र मुकेश कुमार तिवारी छपरा जा रहे थे तब तक अनियंत्रित तरीके से जा रहे ट्रक ने पीछे से दोनों रौंद डाला. जिससे अधिवक्ता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पुत्र को घायल अवस्था में छपरा सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. घटना के बाद ट्रक भाग निकला.

बताया जाता है कि श्री तिवारी छपरा व्यवहार न्यायालय में वकालत करते थे और अपने बाइक से अपने पुत्र के साथ व्यवहार न्यायालय में जा रहे थे. इसी दौरान ट्रक ने उन को कुचल दिया. परिजनों को सूचना मिलते ही घर और गांव में मातम छा गया सभी लोगों का रो रो कर बुरा हाल है.

घटना की सूचना मिलते ही खैरा थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

Hajipur: स्थानीय सदर थाना क्षेत्र के एकारा में मंगलवार को सड़क हादसे में बाइक सवार पिता पुत्र को अनियंत्रित बस ने रौंद डाला. घटना के बाद मौके पर ही पुत्र की मौत हो गयी वही पीएमसीएच में इलाज के दौरान पिता ने भी दम तोड़ दिया. गुस्साए लोगों ने आगजनी की जिसमे बसों को आग के हवाले कर दिया गया.

मंगलवार को एनएच-22 पर एक अनियंत्रित बस ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंद दिया. हादसे में प्रिंस कुमार की घटना स्थल पर मौत हो गई. जबकि उसके पिता आरएस चौधरी को गंभीर अवस्था में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है, जहां इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया. पिता-पुत्र की मौत से गुस्‍साए लोगों ने कई वाहनों में आग लगा दी. दुर्घटना के बाद राहगीर आक्रोशित हो गए.

नाराज लोगों ने दो बस और एक ट्रक में आग लगा दी. काफी देर तक घटना स्थल पर ट्रैफिक बाधित कर दिया. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची को भी लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. दुर्घटना के बाद बवाल में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है.

बताया जाता है कि आरएस चौधरी अपने बेटे के साथ बाइक से मुजफ्फरपुर जा रहे थे. इसी दौरान दोनों तेज रफ्तार से जा रही बस की चपेट में आ गए.