Bihar: शिक्षा विभाग की ओर से राज्य में 28 सितंबर से स्कूल खोलने का बड़ा एलान किया गया है. विभाग कक्षा 9 से 12 तक के क्लास को खोलने का एलान किया गया है.

सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अभिभावक की सहमति से बच्चे स्कूल अपने टीचर से सलाह लेने जा सकते हैं. सरकार की ओर से छात्र और स्कूल प्रबंधन के लिए जल्द ही विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी.

बिहार सरकार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक एक बच्चा सप्ताह में सिर्फ दो ही दिन स्कूल जा सकता है. कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है. कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को केंद्र सरकार की ओर से जारी एसओपी का पालन करते हुए स्कूल जाने की अनुमति होगी.

इससे पहले केंद्र सरकार की ओर से जारी अनलॉक-4 की गाइडलाइन में भी क्लास 9वी से 12वी तक के बच्चों को 21 सितंबर से स्कूल जाने की अनुमति दी गई थी.

अभिभावक के परमिशन से ही बच्चों को स्कूल भेजने की बात कही गई थी.

छपरा: शहर के इम्पीरियल पब्लिक स्कूल में बुधवार को एक संगोष्ठी आयोजित की गयी. स्कूल के ही शिक्षकों के लिए आयोजित इस संगोष्ठी का विषय था, ‘अंग्रेजी भाषा के बेहतर शिक्षक बनना. संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ प्रो उदय शंकर ओझा ने शिक्षकों को संबोधित किया. उन्होंने अंग्रजी भाषा पढ़ाने के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि आज के इस वैश्विकरण कर दौर में स्कूली बच्चों को इंग्लिश पढाने के लिए नई तकनीक का सहायता लेना आवश्यक है. ग्रामर के साथ साथ इंग्लिश में स्वाभविक ढंग से बातचित करने की मानसिकता को विकसित करने की जरुरत है.

इस दौरान शिक्षकों ने भी कई सवाल पूछे. जिसके जवाब में प्रो ओझा ने बताया कि हमारी सस्कृति को इंग्लिश भाषा में पढ़ायें. एक बेहतर शिक्षक बनने के लिए क्लास के दौरान आपको पूरी तरह अपने आप को डुबोना होता है.

इस संदर्भ में स्कूल के निदेशक आलोक मधुकर ने बच्चों को इंग्लिश माध्यम से पढाई करने पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि स्कूल में शिक्षक बच्चों के साथ अंग्रेजी में ही संवाद स्थापित करे जिससे की बच्चे वैश्विक स्तर पर भी इस भाषा का इस्तेमाल आसानी से कर सकेंगे.

छपरा: शनि बहार कार्यक्रम का 13 फरवरी को आयोजन किया जायेगा. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, एवं जिला पदाधिकारी सारण के निदेश के आलोक में शनि बहार कार्यक्रम सारण जिला में आयोजित किया गया है. शनि बहार कार्यक्रम में जिला स्तरीय युवा उत्सव से चयनित कलाकारों की सहभागिता करायी जाती है.

उक्त कार्यक्रम में रूचि कुमारी, ग्राम-पो0: हरपुर, थाना- एकमा द्वारा लोक गीत तथा पुनम कुमारी एवं साथी द्वारा समूह लोक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा.

जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी बी के शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन संध्या 5 बजे से नगर परिषद् छपरा के सभागार में किया जायेगा. संगीत प्रेमी इस कार्यक्रम का आनंद उठा सकते है.