Chhapra : नशा मुक्ति दिवस पर जिला के विभिन्न विधालयों से आये हुए छात्र/छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी कर लोगों को नशा नही करने के लिए जागरुक किया गया.
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा नशा मुक्ति दिवस पर आयोजित प्रभात फेरी कार्यक्रम को हरी झंडी दिखा कर समाहरणालय से रवाना किया गया.

बच्चों द्वारा समाहरणालय से नगरपालिका चौक, राजेन्द्र सरोवर, बस स्टैंड, दारोगा राय चौक होते हुए राजेन्द्र स्टेडियम तक प्रभात फेरी कर लोगों को नशा नही करने के लिए जागरुक किया.

इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, मद्य निरीक्षक, जिला जन-सम्पर्क पदाघिकारी आदि उपस्थित थे.

छपरा: ‘नशा मुक्त भारत’ अभियान को सफल बनाने के लिए जनता दल युनाइटेड (युवा) के कार्यकर्त्ता पदयात्रा करेंगे. सारण जिला युवा जदयू के जिलाध्यक्ष गुड्डू सिंह ने बताया कि महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष पर आयोजित होने वाली पद यात्रा आगामी 15 सितम्बर को पटना के गांधी मैदान से प्रारम्भ होगी जिसका शुभारम्भ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हरी झंडी दिखाकर करेंगे.

उन्होंने बताया कि पद यात्रा में सारण जिला युवा जदयू के कार्यकर्त्ता बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे. जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं तमाम पदाधिकारियों को इस सन्दर्भ में सूचित किया जा चुका है. पद यात्रा के माध्यम से ‘नशा मुक्त भारत’ बनाने का सन्देश दिया जाएगा. यह पदयात्रा 15 सितम्बर से प्रारम्भ होकर विभिन्न जिलों से होते हुए 26 सितम्बर को चंपारण के भितिहरवा आश्रम पहुंचेगी.