Parsa: जिले के परसा में शुक्रवार को होंडा के नये शोरूम ‘नंदलाल होंडा’का उद्घाटन किया गया. सैदपुर परसा में स्थित इस बाइक के शोरुम का उद्घाटन पूर्व मंत्री गौतम सिंह, जदयू नेता संतोष कुमार महतो व पूर्व विधायक मंटू सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.

शोरूम के मालिक व जदयू नेता संतोष कुमार महतो ने बताया कि होंडा के शोरुम खुलने के बाद आप लोग गांव से भी बाइक खरीद सकते हैं.

इस दौरान जदयु अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष चन्द्रभूषण पंडित ने पहली मोटरसाइकिल खरीदी. इस मौके पर छोटी लाल राय सिपाही महतो के साथ अन्य लोग तथा कई ग्रामीण मौजूद थे.