Chhapra: स्वामी विवेकानंद जयंती व युवा दिवस के अवसर जिला स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.

दौड़ प्रतियोगिता को लेकर अभिषेक शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले से 200 युवा धावक भाग लेंगे. सफल 30 प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया जाएगा.

दौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ हरिकेश सिंह करेंगे. दौड़ सुबह 7 बजे से इनई पुल से शुरू होकर सेंगर टोला होते हुए गौतम बाबा के मंदिर तक जाकर पुनः इनई पुल तक आएगी.

इसको लेकर हुई बैठक में नवलेश सिंह, राजा गुप्ता, आदित्य सिंह, विशाल कुमार, हर्षवर्धन सिंह, ओमप्रकाश बारी, रवि शर्मा, सुबोध शर्मा, रंजीत कुमार इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Chhapra: स्वामी विवेकानंद जयन्ति के अवसर अभाविप रिविलगंज नगर इकाई की ओर से आयोजित होने वाली दौड़ प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचन स्थानीय स्नेही भवन में किया गया. दौड़ प्रतियोगिता 12 जनवरी को सुबह 7 बजे इनई पुल से शुरू होगा और रिविलगंज ब्लॉक तक जाकर पुनः इनई पुल तक आएगा. दौड़ प्रतियोगिता में सफल 20 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

जिसमे प्रदेश अध्यक्ष प्रो० डॉ० कुमार मोती, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य पूनम सिंह, छपरा नगर अध्यक्ष प्रो० डॉ० राजेश सिंह, विभाग प्रमुख सह जेपीयू के सीनेट सदस्य अखिलेश माँझी, विभाग संयोजक आकाश कुमार, विश्वविद्यालय प्रमुख आशुतोष कुमार, विश्वविद्यालय संयोजक रितेश रंजन, जिला संयोजक रवि पांडेय, प्रतीक कुमार, जयनंदन पंडित, नवलेश सिंह, विशाल कुमार, अभिषेक शर्मा, राजा गुप्ता इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद थे.