Bhagalpur: जिले के सुल्तानगंज में श्रावणी मेले का शुक्रवार को उद्घाटन हुआ. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने दीप प्रज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया. इस अवसर पर बिहार सरकार के कई मंत्री मौजूद रहे.

राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने मेले में आने वाले कावरियों की सुविधा के लिए प्रबंध किए है. बाबा बैधनाथ को जल चढ़ाने के लिए कांवर में गंगा का जल लेकर लोग यही से यात्रा प्रारंभ करते है. मेले में सावन माह में लाखों श्रद्धालु पहुंचते है.

Patna: सावन में कावरियों की सहायता के लिए मोबाइल एप तैयार किया गया है. जिसका नाम फीचर-2018 रखा गया है.एप में कांवरियों की सुविधाओं से संबंधित जानकारी दी गयी है.


इस एप के जरिए कांवरियों को भागलपुर, बांका और मुंगेर के जिला प्रशासन, एम्बुलेंस, स्वास्थ्य केन्द्र, प्राकृतिक आपदा, विद्युत, खाद्य सामग्री की दुकानें, दवा की दुकानें, एटीएम, पार्किंग स्थल, पेट्रोल पंप, सूचना केन्द्र, नियंत्रण कक्ष, कांवरियों के ठहरने की जगह, शौचालय, पेयजल, पुलिस स्टेशन और निबंधित पंडों की सूची दी गयी है.
श्रावणी मेले की तैयारी को अंतिम रूप में है. सरकार ने सभी विभागों को तीन दिनों में तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया है. जिले के वरीय अधिकारियों को मेले की नियमित समीक्षा करने को कहा गया है.