Chhapra: विजयादशमी समारोह समिति की आम बैठक होटल अशोका ग्राण्ड में आयोजित की गई. समिति के अध्यक्ष सलीम परवेज की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि 19 अक्टूबर विजयादशमी के दिन राजेन्द्र स्टेडियम में रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. सचिव का प्रतिवेदन महामंत्री विभूति नारायण शर्मा ने प्रस्तुत किया.

साथ ही रावण वध कार्यक्रम की सफलता के लिए विभिन्न कमिटीयों का गठन किया गया. शोभा यात्रा समिति का संयोजक राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव तथा सह संयोजक ओमप्रकाश श्रीवास्तव को बनाया गया. समारोह स्थल समिति का संयोजक पवन कुमार अग्रवाल तथा सह संयोजक सुनिल कुमार सिंह को बनाया गया.

प्रशासनिक वार्ता समिति का संयोजक सलीम परवेज को तथा सह संयोजक विभूति नारायण शर्मा को बनाया गया. वहीं प्रचार प्रसार समिति का संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल को तथा सह संयोजक चन्द्र कान्त द्विवेदी को बनाया गया हैं, सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति का संयोजक ई•सत्येन्द्र कुमार सिंह तथा सह संयोजक संजय कुमार सिंह को बनाया गया.

विजयादशमी समारोह समिति के उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष मुख्य आकर्षण का केन्द्र 60 फीट का रावण तथा 55 फिट का मेघनाथ होगा.

बैठक में स्वागत संवाद राजेश फैशन ने तथा धन्यवाद ज्ञापन श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया.

बैठक में अध्यक्ष सलीम परवेज, महामंत्री विभूति नारायण शर्मा, सचिव राजू नयन शर्मा, मुख्य परामर्शी अवधेश्वर सहाय, उपाध्यक्ष मदन मोहन सिंह, सत्य प्रकाश यादव, संजय कुमार सिंह,श्याम बिहारी अग्रवाल, तकनीकी सचिव आनन्दी शर्मा आदि उपस्थित हुए रहे.

 

फना होने की इजाज़त ली नहीं जाती,
ये वतन कि मोहब्बत है जनाब, पूछ के की नहीं जाती.

शहर में विभिन्न चौक चौराहों पर भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. शहर में बने पंडालों को खास थीम पर तैयार किया गया है. इसी एक बानगी छोटा तेलपा के एक पूजा पंडाल में दिखी है जहां भारत माता की प्रतिमा को स्थापित किया गया है और पूरे पंजाल को देशभक्ति की थीम पर तैयार किया गया है.

इस पंडाल में भारत माता के अलावा महात्मा गांधी, चंद्रशेखर आज़ाद, रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति भी स्थापित की गई है. इस पूजा पंडाल का निर्माण श्री श्री भारत माता पूजा समिति के तत्वाधान में किया गया है.

इस पूजा समिति से ज्यादातर युवा जुड़े हैं जो हर साल इसी थीम पर पंडाल को तैयार करते हैं. पूजा समिति से जुड़े राजन यादव ने बताया कि इस पूजा पंडाल का निर्माण साल 2001 से किया जा रहा है और तब से ही यहां भारत माता की स्थापना की जाती है, जबकि उससे पहले यहां मां दुर्गा की स्थापना की जाती थी.

छपरा: नवरात्र में हर जगह पंडालों का निर्माण हो रहा है. पूजा समितियां जोर शोर से पंडालों को पूरा करने में दिन रात लगी हुई है. कई पूजा समितियों द्वारा अपने पंडाल को अलग रूप दिया जा रहा है.

शहर के टक्कर मोड़ पर गुफा में बाबा बर्फानी को स्थापित करने का कार्य चल रहा है. समिति के सदस्य शशि कुमार ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी पूजा समिति के द्वारा वर्फ से बने बाबा बर्फानी की स्थापना की जा रही है. साथ ही गुफा बनाया जा रहा है. गुफा बनाने के लिए चट्टी और बांस का उपयोग किया जा रहा है. जबकि गुफा के अंदर वर्फ से बने शिव लिंग को स्थापित किया जायेगा. जो देखने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा.

वही दौलतगंज में हर बार की तरह इस बार भी सुरसा के मुहं से निकलते वीर हनुमान की झांकी देखने को मिलेगी. पूजा समिति द्वारा यहाँ भी चट्टी और बांस की सहायता से गुफा का निर्माण कराया जा रहा है. शहरवासियों को ऐसा ही कुछ नजारा दहियावां में भी देखने को मिलेगा जहाँ नारायण चौक से राम राज्य चौक जाने वाली सड़क पर गुफा का निर्माण किया जा रहा है.

मूर्तियों को दिया जा रहा अंतिम रूप

रतनपूरा स्थित सवलिया मंदिर में मूर्ति को अंतिम रूप देता कारीगर

पंडाल के साथ साथ मूर्तियों का निर्माण भी अब अंतिम चरण में पहुँच चूका है. कुछ पूजा पंडालों में मूर्तियों को अंतिम रूप दिया जा चूका है. जबकि कई पूजा पंडालों में अभी काम बाकी है. जिसे जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश की जा रही है.  

दुर्गा पूजा में इन सभी पंडालों को देखने के लिए छपरावासियों उत्सुक है.