Chhapra: सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को ईपीएफ के लाभ को लेकर अबतक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड लेखपाल एवं कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा कार्य प्रारंभ नही किये जाने को डीईओ ने गंभीरता से लिया है.

डीईओ अजय कुमार सिंह ने जिले के सभी प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगते हुए 48 घंटे के अंदर शिक्षकों का ईपीएफ के UAN नंबर खोलने का निर्देश दिया है.

डीईओ अजय कुमार सिंह ने कहा है कि शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों को ईपीएफ योजना से आच्छादन को लेकर UAN नम्बर एक सप्ताह के अंदर खोलने का निर्देश दिया गया था. लेकिन अबतक शिक्षकों के अनुपात में कार्य लंबित है.

ईपीएफ UAN के लिए पूर्व में प्रशिक्षण से अवगत कराया जा चुका है. तत्पश्चात यह विभागीय पत्र, आदेश की अवहेलना एवं कार्य मे लापरवाही को दर्शाता है.जो खेद का विषय है.ऐसे में बीइओ अपने लेखपाल, कंप्यूटर ऑपरेटर से स्पष्टीकरण लेते हुए 24 घंटे के अंदर अपना मंतव्य दे. साथ ही 48 घंटे के अंदर UAN से आच्छादन सुनिश्चित करें.

Chhapra: कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिख रहा है. सामान्य प्रशासन विभाग से मिले पत्र के आलोक में जारी दिशा निर्देशों पर अब कार्रवाई भी शुरू हो गयी है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने शिक्षा विभाग के सभी कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों के समूह का निर्धारण कर दिया है. मंगलवार को इस आशय से सम्बंधित पत्र भी जारी कर दिया गया. जिसके अनुसार समूह ग एवं अवर्गीकृत कर्मियों को सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और मंगलवार, गुरुवार, शनिवार दो शिफ्ट में कार्यालय आने एवं कार्यो को करने का आदेश जारी किया है. हालांकि यह व्यवस्था 31 मार्च तक फिलहाल लागू की गई है.

कर्मियों के लिए बनाई गई समय सारणी, यहां देखें लिस्ट

पेज 02