विशाखापतनम: दिवाली पर टीम इंडिया ने देशवासियों को दोहरा तोहफा दिया है. मैच जीतने के साथ-साथ टीम इंडिया ने सीरीज पर भी कब्ज़ा किया. पांच मैचों की इस सीरीज के अंतिम मैच में 190 रनों के बड़े अंतर से न्यूज़ीलैंड पर जीत हासिल की.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 269 रन बनाये. रोहित शर्मा की 70, विराट कोहली की 65, कप्तान धोनी की 41 और अंत में अक्षर पटेल की 24 और केदार जादव की 39 रन की अहम पारी की बदौलत टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड के सामने विशाल लक्ष्य रखा. न्यूज़ीलैंड की ओर से  ट्रेंट बोल्ट ने 5 विकेट झटके.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की शुरुआत बेहद ख़राब रही. पहले ही ओवर में मार्टिन गुप्तिल को उमेश यादव ने चलता किया. कोई भी बल्लेबाज क्रीज़ पर टिक नही पाया और महज 79 रन के स्कोर पर टीम आल आउट हो गयी. भारत की और से अमित मिश्रा ने 5 विकेट लीये.

मुंबई: भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा सोमवार को कर दी गई. भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर, युवराज सिंह और गेंदबाज हरभजन सिंह टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे. न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए विराट कोहली कप्तान और अंजिक्य रहाणे को उपकप्तान नियुक्त किया गया है.

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजरा, मुरली विजय, रोहित शर्मा, आर. अश्विन, रिद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्रा, उमेश यादव

टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

– पहला टेस्ट : 22-26 सितंबर, ग्रीन पार्क (कानपुर)

– दूसरा टेस्ट : 30 सितंबर से 4 अक्टूबर, ईडन गार्डेंस (कोलकाता)

– तीसरा टेस्ट : 8-12 अक्टूबर, होल्कर स्टेडियम (इंदौर)

वनडे सीरीज का शेड्यूल

– पहला वनडे : 16 अक्टूबर, एचपीसीए स्टेडियम (धर्मशाला)

– दूसरा वनडे : 19 अक्टूबर, फिरोजशाह कोटला (दिल्ली)

– तीसरा वनडे : 23 अक्टूबर, पीसीए स्टेडियम (मोहाली)

– चौथा वनडे : 26 अक्टूबर, जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम (रांची)

– पांचवां वनडे : 29 कक्टूबर, विशाखापट्टनम