Chhapra: छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रिंस कुमार सिंह ने जेपीयू में बीएड के काउंसिलिंग में नामांकन कमिटी के द्वारा स्पष्ट नोटिस जारी नही किये जाने के खिलाफ़ नोटिस जारी करने की मांग की. उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में छात्रो को काउंसिलिंग कराने में काफी परेशानी हो रही है, यही कारण है छात्र ज्यादा अंक लाने के बावजूद भी बीएड में नामांकन से वंचित हो रहे है.

उन्होंने बताया कि यह समस्या अधिकांश आरक्षित कोटे के छात्रो को हो रही है, ऐसा प्रतित होता है कि नामांकन कमिटी ने अपने निजी स्वार्थ सिद्धि के लिए ही आरक्षित कोटे के छात्रो को बुला कर अनारक्षित कोटे के छात्रों के साथ नामांकन करा लिया जा रहा है. जिन छात्रो से निजी स्वार्थ नही मिला उनको समय पर जानकारी नही दिया जा रहा है.

छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रिंस कुमार ने जेपीयू के कुलपति से मांग करते हुए कहा कि समय पर जानकारी नही मिलने के कारण बहुत से ऐसे छात्र है, जिनका काउंसिलिंग छूट गया है उनका पुनः बुलाकर काउंसिलिंग कराया जाये.

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों और कर्मियों की कार्यशैली से परेशान दिख रहे है. कुलपति ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि विश्वविद्यालय के कई पदाधिकारी और कर्मी अपने कार्य में लापरवाही और स्थिलता बरत रहे है. जिसके कारण छात्र हित में होने वाले निर्णयों में देरी हो रही है.

कुलपति ने साफ़ शब्दों में कहा कि छात्र हित को लेकर अगर उन्हें जेल भी जाना पड़े तो उसके लिए वे तैयार है. उन्होंने स्नातक प्रथम खंड की लंबित परीक्षाओं को जल्द कराने की अपने प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने का हक किसी को नहीं है. परीक्षा में देरी होने से कई छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में दाखिले नहीं मिल पा रहे है जो चिंतनीय विषय है. उन्होंने बीसीए, बीएड व बीटेक की परीक्षा की तिथि को जल्द ही घोषित करने की बात कही.

कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों ने पिछले साल ही कोर्ट में शीघ्र परीक्षा लेने का शपथ पत्र दिया गया था लेकिन आज तक परीक्षा नहीं ली गई. वही एकेडमिक कैलेंडर का भी पालन नहीं हो रहा है.

कुलपति ने कहा कि स्नातकोत्तर परीक्षा में सहयोग नहीं करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी. सभी से पहले स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. किसी को बख्शा नहीं जायेगा.

एक सवाल के जबाब में कुलपति ने कहा कि तीन-तीन वेबसाइट की बात संज्ञान में आई है. उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए जल्द ही एक वेबसाइट बनाने और उसे अप टू डेट करते हुए उसी के माध्यम से सूचनायें प्रकाशित करने की बात कही और विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों को निर्देश भी दिए.

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. प्रमेन्द्र रंजन सिंह, पीआरओ डॉ. केदार हरिजन, प्रो महेंद्र सिंह उपस्थित थे.

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के सत्र 2013-15 चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं गुरुवार से राजेन्द्र कॉलेज स्थित परीक्षा भवन में शुरू हुई. परीक्षा के पहले ही दिन विश्वविद्यालय की लापरवाही देखने को मिली. जब रसायन शास्त्र के तेरहवे पत्र की जगह दूसरा प्रश्न पत्र छात्रों को मिला. छात्रों और वीक्षकों ने इसकी सूचना केन्द्राधीक्षक को दी. तब जाकर पुनः 13 वें पत्र के प्रश्न पत्र को छात्रों को उपलब्ध कराया गया. इस कवायद में परीक्षा लगभग एक घंटे की देरी से शुरू हुई.

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पीआरओ प्रो. केदार नाथ ने बताया कि कुलपति और परीक्षार्थियों ने मिलकर इस समस्या का समाधान किया. कुलपति ने छात्रों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है.

आपको बता दें कि जय प्रकश विश्वविद्यालय के नए कुलपति प्रो हरिकेश सिंह के कार्यकाल में पहली बार विश्वविद्यालय परीक्षा का संचालन कर रहा है.

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने Pre Ph.D टेस्ट में भाग लेने वाले छात्रों को फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है.

परीक्षा नियंत्रक डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा फार्म पूर्व निर्धारित शुल्क के अनुसार 28 फ़रवरी तक भरना निर्धारित था. जिसे बैंकों में हड़ताल के मद्देनज़र विस्तारित करते हुए 6 मार्च के अपराह्न् 4 बजे तक कर दिया गया है.

छपरा: छात्र संगठन RSA के स्थानीय कार्यालय में रविवार को बैठक आयोजित किया गया. बैठक में विश्वविद्यालय अध्यक्ष अर्पित राज (गोलू) ने छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय इकाई का विस्तार किया. advertisement 1

जिनमे नए छात्रों को संगठनों के दायित्व को सौंपा गया. आनंद कुमार गुप्ता, मकसूद आलम और अजय कुमार को विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष, रवि कुमार सिंह को प्रधान सचिव, विकास यादव को सचिव, पिंकी कुमारी को छात्रा प्रमुख एवं वेद प्रकाश कुमार को प्रवक्ता घोषित किया गया.

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रीमियर कॉलेज राजेन्द्र महाविद्यालय के समंजन कर्मी इन दिनों भारी वित्तीय अनियमितता का दंश झेल रहे हैं. समंजन कर्मी वित्तीय अनियमितता एवं नियमित वेतन भुगतान नहीं किये जाने के विरोध में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. कर्मियों का धरना पिछले 22 जून से जारी है. 

हड़ताल पर बैठे समंजन कर्मी नवल किशोर सिंह ने बताया कि सामंजित कर्मचारियों के वेतन भुगतान के सन्दर्भ में जेपीयू के कुलसचिव ने दिनांक 27.05.2016 को पत्रांक 7701(R) के अंतर्गत महाविद्यालय को आतंरिक श्रोतों के माध्यम से भुगतान करने का निर्देश जारी किया. जिसके अनुसार महाविद्यालय में नामांकन पत्र के बिक्री से प्राप्त होने वाली राशि भी RTGS के जरिये उपलब्ध करा दी गई है. जिससे कर्मचारियों का भुगतान सुनिश्चित हो सके. धरना पर बैठे कर्मचारी

कर्मचारियों का आरोप है कि कुलसचिव के निर्देश के बाद भी महाविद्यालय के प्राचार्य समंजन कर्मियों का भुगतान नहीं कर रहे हैं जो घोर वित्तीय अनियमितता को दर्शाता है. कर्मचारियों का कहना है कि सभी नियमों को धत्ता बताते हुए कटऑफ डेट 11.12.1990 के बाद विभिन्न प्राचार्यों द्वारा नियुक्त कर्मियों को आतंरिक श्रोतों से भुगतान किया जा रहा और पूर्व के कर्मियों को नियमित भुगतान नहीं दिया जा रहा है.

कर्मचारियों ने बताया कि स्नातक नामांकन फॉर्म के बिक्री से महाविद्यालय को प्रतिवर्ष कुल 24 लाख रूपए की धनराशि प्राप्त होती है और स्नातकोत्तर नामांकन फॉर्म के बिक्री से प्रतिवर्ष कुल 16.50 लाख रूपए प्राप्त होते हैं. जबकि प्रतिवर्ष तृतीय और चतुर्थवर्ग समंजन कर्मीयों के वेतन भुगतान में कुल खर्च 24 लाख 48 हजार का है जो प्राप्त राशि से काफी कम है. अगर महाविद्यालय चाहे तो आसानी से सभी कर्मचारियों को वेतन भुगतान हो सकता है.

समंजन कर्मीयों की मांग है कि विश्वविद्यालय जल्द से जल्द इस मामले में हस्तक्षेप कर सभी कर्मियों का भुगतान सुनिश्चित कराने के व्यवस्था करे अन्यथा समंजन कर्मी सामूहिक आत्मदाह का भी निर्णय ले सकते हैं.

इस खबर पर हमने राजेन्द्र कॉलेज के प्राचार्य से संपर्क करने की कोशिश की पर उनसे संपर्क नहीं हो सका.   

छपरा(CT EDUCATION DESK): जय प्रकाश विश्वविद्यालय में पीजी फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 27 अप्रैल से शुरू होगी. विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ. उमा शंकर यादव ने बताया कि राजेन्द्र कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.  13023274_930742223711063_1258380414_n

परीक्षा दो पालियों में होगी. प्रथम पाली सुबह 9 बजे से और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शुरू होगी.

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 19-20 मार्च को दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन जेपी विश्वविद्यालय में होगा.

जेपी विश्वविद्यालय के NSS  (राष्ट्रीय सेवा योजना) के समन्वयक डा. विद्या वाचस्पति त्रिपाठी ने बताया कि साम्प्रदायिक सद्भाव एवं राष्ट्रीय एकता में सशक्तिकरण में युवाओं की भूमिका विषय पर सेमिनार होगा. जिसमें देशभर से करीब एक सौ एनएसएस कैडेट भाग लेंगे. जिसमें एक दिन राष्ट्रीय एकता और साम्प्रदायिक सद्भाव पर झांकी एवं रैली का भी आयोजन किया जाएगा. जिसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है.