Chhapra: जिले में लॉक डाउन अवधि में अनावश्यक रूप से बाइक चलाने पर पाबंदी लग गयी है. अगर शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में अगर कोई बाइक चलाते हुए पकड़ा जाता है तो उसकी बाइक को थाने में जमा करते हुए निर्धारित चालान भी कटेगा.

जिले के पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने इस बाबत पत्र जारी करते हुए सभी थानों को यह निर्देश दिया है कि वह अपने अपने क्षेत्रों में बाइक परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगाए. यह रोक आवश्यक कार्य बैंक, मीडिया, स्वास्थ्यकर्मियों और अन्य आवश्यक सेवाओं के पास धारक लोगों को छोड़ कर लगाई गई है.

पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पैसों की कमी के कारण बैंक इत्यादि पर ज्यादा भीड़ रहेगा और अपराधी भी धीरे धीरे सक्रिय हो रहे है. इसलिए सभी चेकिंग पॉइंट पर सक्रियता के साथ रहे जिससे कि कोई बाइक पास न कर सकें. सभी बाइक थाने पर ले जाये और जुर्माना करें. जो भी व्यक्ति समान खरीदने जाए वह पैदल या साईकल से जाए. इस नियम का सख्ती से पालन करें.