मशरक : स्थानीय थाना पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किया है.पुलिस ने मौके पर दो कारोबारी को गिरफ्तार कर छपरा जेल भेज दिया है. गिरफ़्तार दोनों कारोबारी मशरक के बताए जाते है. जो सिवान से तीन बोरा में विस्फोटक सामग्री लेकर आ रहे थे.

पुलिस ने बनसोही चेक पोस्ट पर वाहन तलाशी के दौरान बस की सीट के नीचे रखे तीन बोरा विस्फोटक सामग्री बरामद किया है. साथ में सिवान से आ रहे दो कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में थाना में काण्ड संख्या 566/20 दर्ज कर दोनों गिरफ्तार अभियुक्त मुन्ना आलम एवं वाहिद आलम को छपरा मंडल कारा भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव सहित जिले में विधि व्यवस्था के मद्देनज़र जिला प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस जांच अभियान में जब्त किए गए वाहन के चालक से जुर्माने की राशि वसूली की गई.

उधर जांच अभियान की सुगबुगाहट होते ही बिना कागज़ात, अधूरे कागज़ात और बिना हेलमेट वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. वाहन चालक मुख्य सड़क को छोड़ गलियों के रास्ते जाते नज़र आये. वही चार पहिया वाहन चालक भी अपनी कमजोरी को देख रास्ता बदलते नज़र आये.

शहर के थाना चौक पर प्रतिदिन वाहन जांच अभियान चलाया जाता है. शुक्रवार को शहर के नगरपालिका चौक पर दोपहर में पुलिस द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, इन्सुरेंस, प्रदूषण की जांच दो पहिया और चार पहिया वाहनों की हुई. बिना कागज़ात और बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट वाहन चला रहे चालकों के अलावे अधूरे कागज़ात वाले वाहन चालकों से हजारों रुपये की जुर्माने की राशि वसूली गयी.

छपरा: राजेंद्र कॉलेज में आज National Assessment and Accreditation Council (NAAC) से मान्यता के लिए तीन सदस्यीय पीयर टीम ने जांच शुरू की. टीम तीन दिनों तक कॉलेज का मूल्यांकन करेगी. कॉलेज 

कॉलेज के प्राचार्य डा. रामश्रेष्ठ राय ने बताया कि नैक के टीम के आगमन के बाद उनका स्वागत किया गया. NCC के कैडेटों द्वारा गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया. जिसके बाद टीम ने कॉलेज के विभागों का निरीक्षण किया. 

प्राचार्य रामश्रेष्ठ राय
प्राचार्य रामश्रेष्ठ राय

उन्होंने बताया कि कॉलेज के विभिन्न विभागों को आधुनिक सुविधा से लैस कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पीयर टीम के अध्यक्ष बंगलोर विश्वविद्यालय पूर्व कुलसचिव प्रो. आरएम रंगनाथ, सदस्यों में पूर्व प्रोफ़ेसर डॉ. यूए सुब्बा राव एवं आईबी पटेल कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स गुजरात के प्राचार्य डॉ. वीएस वनार शामिल है. कॉलेज को बेहतर ग्रेड मिले इसके लिए सभी जरुरी कार्य पूरी कर ली गयी है.