Nagra: बुधवार की सुबह जमीनी विवाद में हुए मारपीट में तीन लोग घायल हो गए. घटना नगरा प्रखंड के अफौर पंचायत की है. जहां भुजटोली गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट हुई. जिसमें 3 व्यक्ति घायल हो गए. घायलों में अभय कुमार सिंह, निर्भय कुमार सिंह और बसंत कुमार सिंह है.

सभी घायलों को नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां एक की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

पीड़ित परिजन के अनुसार बुधवार की सुबह अभय कुमार सिंह अपनी तीन अन्य भाइयों के साथ उसी विवादित जमी को ट्रैक्टर से जोतवाने गए थे. इसी दौरान जगन्नाथ गुप्ता ने अपने 8 साथियों के साथ मिलकर चारों भाइयों पर हमला बोल दिया. इस दौरान मिर्च का पाउडर झोंककर अभय और उनके अन्य भाइयों की लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी गई. जिसमें तीन भाई घायल हो गये.

इस घटना को लेकर नगरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है . पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Ekma: रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी गांव में रविवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई चाकूबाजी हो गयी. जिसमें एक पक्ष से दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.

जख्मी दिल युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के असहनी गांव निवासी शिवजी यादव के पुत्र सुभाष यादव एवं गोपी यादव के पुत्र किशुन यादव बताए जाते हैं. गंभीर रुप से जख्मी सुभाष यादव को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि किशुन यादव को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

फिलहाल इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जा सकी है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है.