Chhapra: मंगलवार को ज़िला एनआईसी में राशन कार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर सारण ज़िले के सभी प्रखण्ड़, अनुमण्डल एवं जिला स्तर पर कुल 5213 राशन कार्ड बांटे गए.  इस मौके पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन में महिला लाभार्थियों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया.

ये राशन कार्ड लाभुकों के बीच राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत निर्गत नये राशन कार्ड एवं लक्षित जन वितरण प्रणाली के नयी अनुज्ञप्ति का वितरण कार्यक्रम के तहत बांटे गए.

इससे पूर्व 34 जिला आपूर्ति श्रृँखला प्रबंधन केन्द्रों के निर्माण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना स्थित ‘संवाद’ कक्ष में सम्पन्न हुआ.

इस मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि जिला एनआईसी में विडियों कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री के सम्बोधन को लाभुकों को भी सुनवाने की व्यवस्था की गयी.