Chhapra: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने रोजगार मेले को संबोधित करते हुए कहा कि सारण जिला अति पिछड़ों का जिला है, इसके बावजूद भी इस जिले में अपनी अलग पहचान स्थापित की है.

उन्होंने मढ़ौरा के औद्योगिक क्षेत्र की चर्चा करते हुए कहा कि मढ़ौरा अनुमंडल रोजगार से भरा था, अगर मढ़ौरा को विकसित किया गया होता तो आज इस रोजगार मेले की जरूरत युवाओं को नहीं होती.

श्री सिग्रीवाल ने मढ़ौरा की पुनः स्थापना के बारे में सरकार से सोचने का आग्रह किया, जिससे की औद्योगिक क्षेत्र को पुनः विकसित किया जा सके. श्री सिग्रीवाल ने कहा कि पूर्व मंत्री सह सांसद द्वारा मढ़ौरा के विकास को लेकर पहल की गई थी लेकिन राज्य सरकार का समर्थन नहीं मिला.

23 साल बाद यह मौका मिला है जब देश और प्रदेश में एक सरकार है. हम सबको मिलकर रोजगार विकसित बिहार के निर्माण में सहयोग करना चाहिए.

उन्होंने मेले में आई कंपनियों से युवाओं के साथ उनके मान सम्मान की कद्र करने का आह्वान किया.

इसे भी पढ़िए: कुशल युवा प्रोग्राम के युवाओं को मिलेगा टेबलेट: सुशील मोदी

इसे भी पढ़िए: मढ़ौरा के पुनर्स्थापना को लेकर सरकार करे पहल: सिग्रीवाल

इसे भी पढ़े: शहरों का प्यार छोड़िये, गांव में लौट आइये: रूडी

सीवान: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल अपने संसदीय क्षेत्र के भगवानपुर हाट प्रखंड में 274 दिव्यांग बंधुओं के बीच मंगलवार 31 मई को ट्राईसाईकिल एवं अन्य सहायक उपकरणों का वितरण करेंगे.

सभी उपकरणों का वितरण भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ‘एडिप’ योजना के अंतर्गत किया जाएगा.

विदित हो की दिव्यांगों के बीच ‘एडिप’ के तहत पहले 21 मई को ही इन सामग्रियों का वितरण होना था पर पंचायत चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए इसे चुनाव बाद कराने का निर्णय लिया गया है.