Chhapra: एआईएसएफ द्वारा बुधवार को विश्वविद्यालय के घेरो के बाद एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमे निर्णय लिया गया कि अगर राज्यभवन व विश्वविद्यालय द्वारा छात्र हित में अगले पांच दिनों के अन्दर निर्णय नही लिया गया तो. 8 जनवरी को छपरा में छात्रों द्वारा चक्का जाम किया जायेगा.

स्नातक में नामांकित सभी छात्रों के साथ न्याय करने, सत्र नियमित करने, डीवीएसडी गरखा एवं विवि के अन्य कालेज के पंजीयन से वंजित छात्रों का पंजीयन कर परीक्षाफल प्रकाशित करने, नामांकित सभी छात्रों का पंजीयन कर परीक्षा लेने की मांग की है.

छपरा: छात्र संगठन RSA के स्थानीय कार्यालय में रविवार को बैठक आयोजित किया गया. बैठक में विश्वविद्यालय अध्यक्ष अर्पित राज (गोलू) ने छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय इकाई का विस्तार किया. advertisement 1

जिनमे नए छात्रों को संगठनों के दायित्व को सौंपा गया. आनंद कुमार गुप्ता, मकसूद आलम और अजय कुमार को विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष, रवि कुमार सिंह को प्रधान सचिव, विकास यादव को सचिव, पिंकी कुमारी को छात्रा प्रमुख एवं वेद प्रकाश कुमार को प्रवक्ता घोषित किया गया.