Mashrakh : मशरक – मलमलिया एसएच-73 पर मशरक थाना क्षेत्र के यदु मोड़ पर बालू लदे ट्रक ने ओवरटेक कर रही अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में दो ट्रक की भिड़ंत आमने सामने हो गई. जिससे एक ट्रक ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें ट्रक चालक घायल हो गया.

घायल चालक को आस पास के लोगों ने इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया.ट्रक चालक की पहचान डोरीगंज थाना क्षेत्र के मोहदीपुर गांव निवासी गुलाम मुस्तफा साई के 23 वर्षीय पुत्र रोजादीन के रूप में हुई.

मौके पर जेएच- 02 एल-9851 ट्रक चालक ने बताया कि डोरीगंज से बालू लेकर सिवान जिले के मलमलिया में बेचने जा रहा था.इसी बीच मशरक यदु मोड़ पर मोटरसाइकिल सवार को बचाने में सामने से आ रही बारह चक्का ट्रक ने सामने से ठोकर मार दी और फरार हो गया. वही उप चालक बाल बाल बच गया.

Ekma: रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी गांव में रविवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई चाकूबाजी हो गयी. जिसमें एक पक्ष से दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.

जख्मी दिल युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के असहनी गांव निवासी शिवजी यादव के पुत्र सुभाष यादव एवं गोपी यादव के पुत्र किशुन यादव बताए जाते हैं. गंभीर रुप से जख्मी सुभाष यादव को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि किशुन यादव को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

फिलहाल इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जा सकी है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है.