Chhapra: सारण पुलिस रविवार की रात्रि मुफस्सिल थाना अंतर्गत ओवर ब्रिज के समीप से एक स्वर्ण व्यवसायी से लूट की योजना बनाते दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों अपराधियों के खिलाफ सारण सहित बिहार के अलावे छत्तीसगढ़, उड़ीसा एवं अन्य प्रदेशों में अपराधिक मामले दर्ज हैं.

गिरफ्तार अपराधी संदीप ओझा के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, 3 मोबाइल और एक ATM बरामद किया गया है. वही अपराधी शिकारी राय के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल सेट बरामद किया गया है.

सोमवार को प्रेस वार्ता कर सारण पुलिस कप्तान हरकिशोर ने बताया कि सारण पुलिस बड़ी सफलता मिली है. अपराध की योजना बनाते दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों अपराधी बिहार से लेकर अन्य राज्यों में कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

उन्होंने बताया कि 2005 में हुए छपरा व्यवहार न्यायालय में बम ब्लास्ट, छपरा के मुफस्सिल थाना अंतर्गत बिशनपुरा में डालडा व्यवसाई से 12 लाख की लूट, गरखा में वकील की हत्या, गरखा में गैस एजेंसी से दो लाख 89 हजार की लूट, परसा थाना में चौकीदार की हत्या, दरियापुर में पेट्रोल पंप कर्मी से लूट एवं हत्या सहित कई बड़े अपराध को अंजाम दिया है.

एसपी हर किशोर राय ने बताया कि दोनों अपराधी अपराधिक घटना को अंजाम देने के बाद जगह बदलने के लिए हवाई जहाज का प्रयोग करते थे. अपराधी शिकारी राय के खिलाफ सारण के गरखा थाना में 8, परसा थाना, डोरीगंज थाना, मुफस्सिल थाना, दरियापुर थाना, तरैया थाना और मशरक थाना में एक एक अपराधिक मामला दर्ज है.

वही संदीप ओझा के विरुद्ध गरखा में 8, मढ़ौरा थाना, मुफस्सिल थाना, दरियापुर थाना, तरैया थाना और मशरक थाना में एक एक अपराधिक केस दर्ज है.

अपराधियों के सफल गिरफ्तारी में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष शशि भूषण चौधरी, बनियापुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, अरविंद कुमार, सुरेश कुमार यादव, एसआईटी के मनीष कुमार, मनोज कुमार, श्री भगवान, अखिलेश, मुनेश एवं टेक्निकल सेल से जितेंद्र और संजय शामिल है.

Manjhi: शुक्रवार को मांझी पुलिस ने एक ट्रक भरी हुई प्रतिबंधित कफ सिरप दवा पकड़ी है. ट्रक को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बलिया मोड़ से पकड़ा है. इस ट्रक में 235 बोरी फेंसाड्रिल दवाइयां बरामद हुई हैं. इस दौरान पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिबंधित कफ सिरप से भरा यह ट्रक कानपुर से बिहार के रास्ते कोलकाता ले जाया जा रहा था. इस दवा को ट्रक में लोहे मके एंगल से ट्रक में छिपा कर रखा गया था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक की चेकिंग करके दवाइयों को जब्त कर लिया.

इस दौरान ड्रग इंपेक्टर अभय शकंर भी उपस्थित थे.