केपटाउन: केपटाउन में साउथ अफ्रीका ने भारत को पहले  टेस्ट में  72 रनों से पराजित कर दिया है. भारतीय टीम दूसरी पारी में अफ्रीका द्वारा मिलें  208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही . टीम के टीम बल्लेबाज़ मात्र  135 रनों पर ढेर हो गये.  दूसरी पारी में भारत की तरफ से  आश्विन ने  सबसे ज्यादा  41 रन बनाए. वहीं कप्तान कोहली ने  28 रनों का योगदान दिया .अफ्रीका की तरफ से तेज़ गेंदबाज़ फिलांडर ने सबसे ज्यादा 6 विकेट तथा पहली पारी में 3 विकेट लिए

इस तरह अफ्रीका तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है. सीरीज का अगला मैच अब  13 जनवरी से सेंचुरियन में  खेला जायेगा.