कोहरे में वाहन चलाते समय बरते ये सावधानियां

छपरा: कोहरे की चादर से शनिवार को शहर लिपटा नजर आया. कोहरे के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. घने कोहरे के कारण सड़क से गुजरने वाले वाहन हेड लाइट जला कर चलते नजर आये. आलम यह था कि सुबह 9 बजे तक सूर्य देव ने दर्शन नहीं दिए थे.

ठंड ने लोगों को गर्म कपड़े निकालने पर मजबूर कर दिया. वहीं बाजारों में भी गर्म कपड़ों की मांग बढ़ गई है. घने कोहरे से यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है. सुबह की अधिकतर ट्रेनें आधे से पौना घंटा तक लेट रही. वहीं बसें भी धीमी रफ्तार से चल रही है.