Manjhi: दाउदपुर थाना क्षेत्र के दुमदुमा चंवर में भरे पानी मे डूबने से किशोरी की मौत हो गयी. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. मृतिका धनेश महतो की पुत्री पुतुल कुमारी बताई जाती है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि दुमदुमा निवासी धनेश महतो अपनी पत्नी अनु देवी के साथ खेत मे धान काटने गए थे. रविवार की दोपहर में पुतुल उन्हें खाना देने के लिए गई थी. लौटते गड्ढे के समीप से गुज़र रही थी. जहां पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी मे डूब गई.

घर लौटने में देर होने पर परिजनों ने जब खोजबीन शुरू की तो उसके शव को गड्ढ़े में पाया गया.

जानकारी मिलते हीं मुखिया प्रमोद सिंह सहित बड़ी संख्या ग्रामीण गड्ढ़े के पास जमा हो गए. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना-स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. इस दुःखद घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

Parsa: स्थानीय थाना क्षेत्र के अंजनी-बथुई मुख्य मार्ग के पास बथुई चंवर में एक किशोरी के शव बरामद किया गया. मंगलवार की दोपहर बरामद हुए इस शव से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मौके पर पुलिस ने पहुंच जांच शुरू कर दी. हालांकि शव की पहचान नही हो पाई है.

घटना को लेकर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवा दिया.

घटना को लेकर स्थानीय लोगो ने बताया कि खेतों में काम करने लोगों व मवेशी चरानेवाले की नजर बथुई चंवर में किशोरी के शव पर पड़ी. किशोरी के शव मिलने की घटना आग की तरह क्षेत्र में फैल गयी. मृतका की उम्र करीब 16 वर्ष आंकी जा रही है. उसके शरीर पर कपड़े भी अस्त-व्यस्त हालत में थे. शव मिलने की खबर फैलते ही काफी लोग पहुंच गए.लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसपर पुलिस पहुंची. शव पर चोट और खरोंच के निशान थे.ऐसी आशंका जताई जा रही है कि अन्यत्र हत्या कर शव को फेंका गया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि हत्या कैसे हुई है इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. शव की स्थिति देखकर दुष्कर्म की आशंका भी जताई जा रही है.