Chhapra: आगामी 29, 30 और 31 मार्च को अवकाश होने के बावजूद उभोक्ताओं के लिए बीएसएनएल काउंटर खुले रहेंगे और क्रमचारियों द्वारा कार्यों का निष्पादन किया जायेगा. बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. उक्त बातें महाप्रबंधक अलोक कुमार ने कहीं.

उन्होंने कहा कि इस अवकाश के अवधि में सुविधा को ध्यान में रखते हुए सारण, गोपालगंज और सिवान के सभी काउंटरों को खुला रखने एवं अधिकारीयों को आवश्यक निर्देश दे दिया गया है. सीम कार्ड का वितरण, ब्राड बैंड कनेक्शन देने, एमएनपी, लैंड लाइन कनेक्शन, विपत्रों में सुधार व बकाये बिल का भुगतान लिए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि बीएसएनएल के प्रति उपभोक्ताओं का विश्वास कायम रखने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है और आगे भी उठाये जाते रहेंगे.

पानापुर: प्रखंड मुख्यालय स्थित तुर्की गांव के ब्रह्म स्थान के पास बन रहे सरकारी भवन का घटिया निर्माण कराए जाने को लेकर मंगलवार की दोपहर स्थानीय ग्रामीण उग्र हो गए एवं कार्यस्थल पर हो हल्ला करते हुए कार्य को रोक दिया.

बताया जा रहा है कि तुर्की ब्रह्म स्थान के पास महीनों पूर्व से एक सरकारी भवन का निर्माण कार्य चल रहा है. लेकिन निर्माण कार्य में व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है.

इसको लेकर स्थानीय ग्रामीण कई बार विरोध जता चुके है. बावजूद इसको कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार का सुधार नही किया गया. आक्रोशित ग्रामीण मंगलवार की दोपहर कार्यस्थल पर पहुच निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया. ग्रामीणों ने बताया कि भवन निर्माण में व्यापक  पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है. भवन किस योजना से बन रहा है और कौन बनवा रहा है इसकी कोई सूचना पट्ट भी नही लगाई गई है. ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य में जबतक सुधार नही होगा तब तक कार्य नही होने दिया जाएगा.