Doriganj: सुबह-सुबह टहलने निकले वृद्ध को एक बाइक ने ठोकर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना डोरीगंज थाना क्षेत्र के मूसेपुर चौक के समीप की है. जहां शनिवार की सुबह टहलने निकले 60 वर्षीय करमु राय को एक बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद उसे आनन फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी.

मृतक डोरीगंज थाना क्षेत्र का ही निवासी बतया जा रहा है। इस मामले में स्थानीय थाना क्षेत्र के ही एक व्यक्ति के खिलाफ परिजनों ने पार्थमिकी दर्ज कराई है.

Masrak: सोमवार को अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से एक ट्रक चालक की मौत हो गयी. घटना छपरा-मशरख एसएच के गोपालपुर नयका बाज़ार की है. जहां से छपरा की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने एक व्यक्ति को रौंदते हुए चार दुकानों में भी टक्कर मार दी. इन घटना में यूपी के कुशीनगर ज़िले का निवासी 35 वर्षीय ट्रक ड्राइवर मो बिगन की दर्दनाक मौत हो गयी.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मो बिगन छपरा से ट्रक लेकर गोपालगंज जा रहा था. तभी वह गोपालपुर नयका बाजार के समीप ट्रक लगाकर चाय पीने जा रहा था. इसी बीच पीछे से से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उसे कुचल डाला.

इस दुर्घटना में दो दुकानदार कुतुस मियां व रामलगन राय घायल भी घायल हो गये हैं. घायलों को आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया.

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया है. साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर छपरा स्थित सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.