Chhapra: बिहार विधानसभा का चुनाव भारतीय राजनीति में बहुत खास होने वाला है. कोरोना संक्रमण काल मे हो रहे इस चुनाव में बहुत कुछ बदला बदला सा नज़र आएगा. भारतीय चुनाव में बदलाव की शुरुआत बिहार से होने जा रही है.

वैसे भी भारतीय राजनीति में बड़े बड़े कार्यक्रमों का शंखनाद भी बिहार से ही होता है, चाहें वह किसी राजनीतिक पार्टी की रथयात्रा के प्रारंभ करने को बात हो या पदयात्रा की. बिहार के राजनीतिज्ञों का आशीर्वाद कार्यक्रम को सफ़ल जरूर बनाता है. लेकिन इस बार ऐसा कुछ नही है मतलब इस बार शुरुआत खुद निर्वाचन आयोग कर रहा है.

बिहार चुनाव 2020 को लेकर तिथि की घोषणा हो चुकी है. 3 चरण में राज्य के 243 सीटों पर चुनाव होने है. ऐसे में कोरोना के बीच चुनाव स्वच्छ एवं निष्पक्ष के साथ स्वस्थ रूप से कराना एक चुनौती तो है. लेकिन इसके लिए मुकम्मल तैयारी पूरी है.बिहार चुनाव में इस बार मतदाताओं को रिझाने के लिए राजनीतिक पार्टियों को एड़ी चोटी का जोड़ लगाना होगा. आम तौर पर सभाओं में भीड़ जुटाने को लेकर राजनीतिक पार्टी उड़नखटोला का सहारा लेती है. दूर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में आकाश में उड़नखटोला के मंडराने के साथ ही भीड़ जुट जाती है. कुछ उड़नखटोला को देखने आते है तो कुछ उसके ज़मीन पर उतारने से आकाश में उड़ने तक की घटना को देखने. भीड़ जुटती है तो नेता गदगद होते है.

लेकिन इस चुनाव शायद ऐसा कुछ नही दिखे. कारण है कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन. बिहार चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों की रैली इस बार वर्चुअल होने वाली है. जिसके कारण आसमान में उड़नखटोला का उड़ना ना के बराबर है.उधर इस बार के विधानसभा चुनाव प्रचार में कोविड महामारी के कारण कई बदलाव किए गए है. साथ ही विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए है.

चुनाव आयोग के निर्देश पर राजनीतिक पार्टी की चुनावी सभा के लिए जिला निवार्चन पदाधिकारी द्वारा स्थल का चयन कर उसमे आने जाने के रास्तों के प्रबंध किया जाना है.इन चुनावी सभा स्थलों में आने वालों के लिए सामाजिक दूरी का पूरा ख्याल रखने के लिए व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए है. कोविड महामारी के दिशानिर्देशों के पालन के लिए नोडल जिला स्वास्थ्य अधिकारी की पूरी व्यवस्था में सम्मिलित होंगे और उनकी जिम्मेवारी होगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि सभा स्थल पर पहुंचने वालों की संख्या राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के दिशानिर्देशों से अधिक ना हो.