मढ़ौरा: शनिवार को उज्ज्वला योजना के तहत सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने मढ़ौरा में शिविर लगाकर 350 महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया. इस मौके पर श्री रूडी ने कहा कि इस योजना ने गरीब महिलाओं को धुआं मुक्त रसोई देकर जीवन का सबसे कीमती उपहार दिया है.

 

सारण में अबतक 1.75 लाख  गैस कनेक्शन बंटे

सांसद ने बताया कि बिहार में निःशुल्क गैस कनेक्शन व चूल्हा वितरण में सारण प्रथम स्थान रखता है. अभी तक सारण में रिकॉर्ड एक लाख 75 हजार निःशुल्क गैस कनेक्शन व चूल्हे वितरित हुए है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया शीला नाथ सिंह ने किया, जबकि संचालन सच्चिदानंद ओझा ने किया. कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष निरंजन शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश सिंह, पूर्व विधायक लालबाबू राय, पूर्व विधायक मंटू सिंह प्रमुख वक्ता थे.

इस मौके पर सिविल एसडीओ, डीएसपी, नगर अध्यक्ष, सदर अध्यक्ष समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

परसा: मंगलवार को उज्ज्वला योजना के तहत परसा में महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन बांटे गए. परसा विधानसभा के दरियापुर पुर्वी मंडल अंतर्गत नाथाछपरा पंचायत में उज्जवला योजना के तहत BPL परिवारो को फ्रि गैस कनैक्शन दिए गए.


यह कनेक्शन भाजपा नेताओ एंव कार्यकर्ताओ ने शिविर लगाकर दिया. साथ हि केन्द्र सरकार के लाभकारी योजनाओ पर विशेष चर्चा किया.इस मौके पर कई BPl परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया.